Monday - 28 October 2024 - 10:58 PM

नीतीश की ‘पलटी’ पर, अखिलेश बोले-BJP ने भावी PM को CM तक सीमित किया

लखनऊ। नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए है। उन्होंने लालू यादव का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी की मदद से फिर से सत्ता की कुर्सी हासिल कर ली है।

नीतीश कुमार के इस कदम से जहां एक ओर बीजेपी काफी खुश है तो दूसरी तरफ विपक्ष ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ममता से लेकर अखिलेश यादव ने जमकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है।

भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी। जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी। बिहार का हर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए।

वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब हमारी बात तेजस्वी और लालू जी से बात हुए तो उन्होंने बताया कि नीतीश जी महागठबंधन से जा सकते हैं। इसलिए हमको और आपको मिल कर लड़ना होगा। देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं। पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे। जब मैंने लालू जी और तेजश्वी जी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, देश में ‘आया राम-गया राम’ जैसे कई लोग हैं. पहले वो और हम मिलकर लड़ रहे थे। जब मैंने लालू जी और तेजश्वी जी से बात की तो उन्होंने भी कहा कि नीतीश जा रहे हैं।

अगर वह रुकना चाहता तो रुक जाता, लेकिन वह जाना चाहता है। इसलिए ये बात हमें पहले से ही पता थी, लेकिन इंडिया गठबंधन को बरकरार रखने के लिए हमने कुछ नहीं कहा। अगर हम कुछ गलत कहेंगे तो गलत संदेश जाएगा। इसकी जानकारी हमें लालू प्रसाद यादव जी और तेजश्वी यादव जी ने पहले ही दे दी थी। आज वह सच हो गया।

वहीं, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने नीतीश कुमार के पुराना बयान का ज्रिक करते हुए निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि मर जाना कबूल है, उनके साथ जाना कबूल नहीं है. ये अच्छी तरह जान लीजिये!

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे गृह मंत्री अमित शाह के बयान को भी लिखा है, पलटूराम ने जनादेश का अपमान किया है।अरे पलटू बाबू, कुछ तो लिहाज रखो। छठ मैया से प्रार्थना करता हूं कि पलटू राम से मुक्त हो बिहार। नीतीश कुमार के लिए BJP के दरवाजे बंद।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com