जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. शुक्रवार की शाम को योगी आदित्यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह की इकाना स्टेडियम में कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं. लखनऊ पुलिस इकाना स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने में जुटी हुई है.
शपथ ग्रहण से एक दिन पहले लखनऊ पुलिस रूट प्लान जारी कर दिया है. इकाना स्टेडियम शहीद पथ के किनारे पर बना है इस वजह से शुक्रवार को शहीद पथ आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि एम्बुलेंस, स्कूल वाहन और शव वाहन को इमरजेंसी की दशा में छूट दी जा सकती है. इसके साथ ही लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को सुबह सात बजे से रात 12 बजे तक राजधानी लखनऊ में भारी वाहनों के आने पर रोक लगा दी है.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग लखनऊ पहुंचेंगे. इस नाते पुलिस ने इसके लिए भी रूट प्लान तैयार कर दिया है. अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन इन्दिरा नगर से किसान पथ होकर गोसाईगंज, खुर्दही बाज़ार के रास्ते इकाना स्टेडियम जायेंगे.
कानपुर के रास्ते आने वाले वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज, एचसीएल होते हुए पहुंचेंगे. इसी तरह से रायबरेली की तरफ से आने वाले वाहन भी मोहनलालगंज से गोसाईगंज वाले रास्ते को ही इस्तेमाल करेंगे. सीतापुर की तरफ से आने वाले वहन भिठौली से पालीटेक्निक चौराहा होते हुए कमता, बीबीडी, किसान पथ, गोसाईगंज वाला रास्ता पकड लेंगे.
किसी इमरजेंसी में अगर प्रतिबंधित रास्तों से गुजरने की किसी को ज़रूरत पड़ती है तो ट्रैफिक कंट्रोल रूम से 9454405155, 6389304141 या 6389304242 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : जानिये योगी मंत्रिमंडल में किन चेहरों पर लग चुकी है मोहर
यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई
यह भी पढ़ें : विश्व जल दिवस पर परमार्थ को मिला देश का प्रतिष्ठित वाटर चैंपियन अवार्ड
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…