जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यूपी की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि अपराधियों में डर और खौफ साफ देखा जा सकता है।
इतना ही नहीं कई बड़े अपराधी अब सरेंडर करते हुए नजर आ रहे हैं। अब उनका बयान एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
दरअसल योगी ने शनिवार को दावा किया कि कानून व्यवस्था की परवाह किए बिना रंगदारी की धमकियां देकर लोगों का अपहरण करने वाले गैंगस्टर अब कोर्ट से सजा मिलने के बाद अपनी पैंट गीली कर रहे हैं। उन्होंने ये बयान एक बॉटलिंग प्लांट के ‘भूमि पूजन’ के दौरान कही है।
उन्होंने कहा कि लोग अब देख रहे हैं कि जो लोग पहले कानून और व्यवस्था का सम्मान नहीं करते थे, वे अब अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।
Days after the gangster Atiq Ahmed was convicted by an UP Court, CM Yogi made his stand against the Mafias & anti-socials. While addressing the gathering after the foundation stone laying ceremony of M/s Varun Beverages, a franchisee of multinational company PepsiCo, CM Yogi said… pic.twitter.com/xCtsdh077G
— Eagle Eye (@SortedEagle) April 8, 2023
न्यूज एजेंसी की माने तो योगी ने कहा कि जब अदालत ने उन्हें सजा सुनाई तो उनकी गीली पैंट दिखाई दे रही थी। लोग इसे देख रहे है। माफिया लोगों को आतंकित करते थे, उद्योगपतियों को जबरन वसूली की धमकी देते थे, व्यवसायियों का अपहरण करते थे। लेकिन आज वे डरे हुए हैं और और अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।
उनका ये बयान अतीक अहमद की तरफ इशारा कर रहा है। हाल में कोर्ट द्वारा अतीक अहमद और दो अन्य को 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। अहम बात ये हैं कि अतीक अहमद पर एक नहीं सौ मामला चल रहा है लेकिन अब जाकर एक मामले में सजा हुई है।
बता दें कि योगी सरकार लगातार यूपी में कानून का राज स्थापित करने का काम कर रही है। कई बड़े अपराधियों को जेल में डाल रही है। पुलिस तंत्र को भी मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है।