जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उन्नाव से कांग्रेस सांसद रहीं अनु टंडन सोमवार से सपाई हो गईं। अनु टंडन की सपा में ज्वाइनिंग को लेकर पार्टी में कितना उत्साह है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगता है कि पार्टी सुप्रीमो ने खुद अनु टंडन के साथ तस्वीर लगाकर इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व सासंद अनु टंडन जी का समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत! अनु टंडन ने भी पार्टी ज्वाइन करते ही 2022 में अखिलेश को सीएम बनाने की बात कही।
हाल ही में अनु टंडन ने एक ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आगे लिखा कि ‘दुर्भाग्यवश प्रदेश नेतृत्व के साथ कोई तालमेल ना होने के कारण मुझे कई महीनों से काम में उनसे कोई सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा।
ये भी पढ़े: ‘जंगलराज’ बन गया है एनडीए के सियासी उम्मीद की डोर
ये भी पढ़े: यूपी की इन 7 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान
टंडन ने कहा कि 2019 का चुनाव हारना मेरे लिए इतना कष्टदायक नहीं रहा, जितना पार्टी संगठन की ताबाही और उसे बिखरते हुए देखकर हुआ। प्रदेश का नेतृत्व सोशल मीडिया मैनेजमेंट और व्यक्तिगत ब्रांडिंग में इतना लीन है कि पार्टी व मतदाता के बिखर जाने का उनको कोई इल्म नहीं है।
ये भी पढ़े: … झटका खाई अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर
ये भी पढ़े: चुनाव आयोग के इस अधिकार पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
करीब एक दशक से ज्यादा समय कांग्रेस में गुजारने के बाद अन्नू टंडन ने अपने समर्थकों के साथ अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। उन्होंने कहा कि मेरे सपा में शामिल होने का कारण अखिलेश यादव खुद हैं। उन्होंने अपनी सरकार में जितना काम किया उससे ज्यादा करना संभव नहीं था। अखिलेश फिर से मुख्यमंत्री बनें यही मेरा मकसद है।
कांग्रेस छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने करीब 15 साल कांग्रेस में गुजारे हैं और मुझे राहुल गांधी व सोनिया गांधी से भरपूर स्नेह मिला है लेकिन मैं 2019 के बाद से निराश थी जिसके बाद मैंने तय किया कि अब जनता के लिए काम करना है तो कांग्रेस छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस का संगठन अभी इतना मजबूत नहीं है कि भाजपा का सामना कर सके।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी किसी से भी दुश्मनी नहीं है। 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने भाजपा को रोकने के लिए गठबंधन किया था। हमने यहां पर उन्हें कमजोर किया। अब बसपा ये कह रही है कि हमने उन्हें धोखा दिया।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में 2022 में चुनाव होने हैं लेकिन बसपा व भाजपा, समाजवादी पार्टी को विधान परिषद चुनाव हराना चाहती हैं इसका क्या कारण है मुझे पता नहीं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। जनता भाजपा से परेशान हो चुकी है। मुझे खुशी है कि अन्य दलों से नए साथी आ रहे हैं और सपा को मजबूत कर रहे हैं।
अन्नू टण्डन के साथ साथ लगभग डेढ़ सौ अन्य प्रमुख नेता कार्यकर्ता भी कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि अन्नू टंडन ने निष्ठा से उन्नाव जनपद में जनता की सेवा की है। गांव-गरीब लोग उनका नाम लेते है। वे जमीन से जुड़ी नेता है। उनके आने से समाजवादी पार्टी को और ज्यादा ताकत मिलेगी तथा इसके दूरगामी परिणाम होंगे।
अन्नू टण्डन के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अंकित परिहार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ल, जिला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ0 सूर्य नारायण यादव, सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी वीर प्रताप सिंह, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित शुक्ला, सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री राज कुमार लोधी, महिला कांग्रेस उन्नाव की जिलाध्यक्ष डाॅ0 नेहा पाण्डेय एवं सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी बृजपाल सिंह यादव।
अन्नू टण्डन ने इस मौके पर बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में जो काम किए हैं उससे ज्यादा करना असम्भव था। अखिलेश विजनरी, शिक्षित तथा युवा नेता है। उनमें प्रदेश को नेतृत्व देने वाले सभी गुण हैं। देश में साम्प्रदायिक ताकतों से निबटने में अखिलेश जी ही सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कोई संगठन नहीं बचा है जिससे मैं दुःखी थी। अब लोकतंत्र बचाना और 2022 में अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाना है।
ये भी पढ़े: मतदान से पहले अमेरिका में लोग क्यों खरीद रहें है बंदूकें
ये भी पढ़े: ‘इंदिरा गांधी में थोड़ी शर्म थी, मौजूदा सरकार में वो भी नहीं है’