Monday - 28 October 2024 - 1:57 AM

भारत की गिरती अर्थव्यवस्था पर स्वामी ने कहा-कर आतंकवाद…

न्यूज डेस्क

देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर अर्थशास्त्रियों की चिंता के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था काफी खराब स्थिति में है। सरकार को निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘कर आतंकवाद’ पर लगाम लगाना चाहिए।

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यह बातें अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के इतर कही। इस मौके पर उन्होंने मंदी से लेकर जेएनयू पर अपनी राय रखी।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। सब कुछ नीचे जा रहा है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो बैंकों का कामकाज बंद हो जायेगा। एनबीएफसी बंद हो जाएंगे और इसके काफी खराब परिणाम होंगे।

यह भी पढ़ें :…तो ईरान की गलती से गई 176 यात्रियों की जान

यह भी पढ़ें : ओमान को विकास की पटरी पर लाने वाले सुल्तान काबूस का निधन

स्वामी ने कहा कि मंदी से उबरने के लिए सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मंदी से उबरने के लिए उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि जो उपाय किए जा सकते हैं उनमें पहले आयकर को समाप्त करने की जरूरत है। हमारे देश में ‘कर आतंकवाद’ पर लगाम लगाने की जरूरत है ताकि लोग निवेश शुरू करें और ‘टैक्समैन’  से डरें नहीं।

स्वामी ने कहा कि वर्तमान में जिस समस्या का हम सामना कर रहे हैं, वह है मांग की कमी। हमारे पास अच्छी आपूर्ति है। इसलिए सरकार को नोट छापने और इसे लोगों के हाथों में देने की जरूरत है, जिससे कि मांग बढ़े।

वहीं पिछले दिनों जेएनयू में हुए हिंसा पर उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए अमेरिका की तरह देश के प्रत्येक विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस की उपस्थिति होनी चाहिए। स्वामी ने कहा कि जेएनयू जैसे विश्वविद्यालयों में केवल पुलिस ही नहीं बल्कि सीआरपीएफ और बीएसएफ भी होनी चाहिए।

अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले स्वामी ने कहा कि जेएनयू को दो साल के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए और उसके ‘अच्छे छात्रों’  को दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे अन्य विश्वविद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :CAA : कांग्रेस एमएलए के विरोध पर स्पीकर ने क्या कहा

यह भी पढ़ें : जेएनयू हिंसा : पुलिस की भूमिका पर उठ रहा सवाल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com