जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राजस्थान में अगले साल चुनाव होना है। इस वजह से कांग्रेस चाहती है कि वहां पर गहलोत और पायलट के बीच चल रहे घमासान को जल्द खत्म किया जाये।
इसके लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल लिया है। राजस्थान से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में पंजाब जैसा हाल न हो इसके लिए राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी सचिन पायलट से मुलाकात की।
कहा जा रहा है कि राहुल गांधी चाहते हैं कि दोनों के बीच चली आ रही जंग को खत्म किया जा सके और दोनों के बीच चली आ रही कड़वाहट और झगड़े को खत्म किया जा सके ताकि चुनाव में कांग्रेस को किसी तरह का नुकसान न हो सके।
अलवर के सर्किट हाउस में राजस्थान के दोनों शीर्ष नेताओं के साथ हुई ‘सामंजस्य बैठक’ के बाद बाहर आकर समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, राहुल गांधी ने कहा, “अच्छी ख़बर जल्दी आएगी…”राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या गहलोत और पायलट के बीच किसी तरह का समझौता हो पाया है।लगभग 30 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे. बैठक के बाद राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के अलवर में ही स्थित कैम्प के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा था
राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इतना ही नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार बताया था। उन्होंने कहा कि एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है। हाईकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता है। एक आदमी जिसके पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने विद्रोह किया, उसने पार्टी को धोखा दिया, उसने गद्दारी की है।अशोक गहलोत ने 2020 मामला उठाते हुए कहा कि ये देश के इतिहास में पहली बार हुआ होगा कि एक पार्टी अध्यक्ष ने ही अपनी सरकार को गिराने की कोशिश की।