जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी गिरा है। हरियाणा और महाराष्ट्र में उसकी बड़ी पराजय झेलनी पड़ी है।
ऐसे में कांग्रेस पार्टी अब हार का कारण खोजने में जुट गई और पार्टी के बड़े नेता, उनमें राहुल गांधी और प्रियंका के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष खरगे जैसे वरिष्ठï नेताओं ने एक बैठक कर हार का कारण तलाशने में जुट गए।
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कई नेताओं को निशाने पर लिया है और राहुल गांधी को नसीहत तक दे डाली। हालांकि राहुल ने खरगे की बात मान ली।खरगे ने कांग्रेस के सियासी रणनीतिकार और सर्वे करने वाले सर्वे सर्वा पार्टी के पदाधिकारी सुनील कोनूगोलु को निशाने पर लिया और उनकी रणनीति पर भी सवाल उठाया है।
खरगे ने कहा कि बताते कुछ हो होता कुछ है. कई चुनावों से देख रहा हूं. अब तुम्हारे रिकॉर्ड के साथ बोलूं तो जहां बोलते हो जीत वहां मिलती है हार. ऐसे तो अंदाज लगाकर एक आध सही निकल जाता है, लेकिन सिस्टम तो तुम्हारा कतई ठीक नहीं है।
कांग्रेस संगठन के बड़े नेता और झारखंड में चुनाव हारे अजॉय कुमार को खरगे नहीं छोड़ा और कहा कि पिछले कई सालों से कई राज्यों के प्रभारी रहे हैं। कई चुनाव लड़े हैं, जीते कम हारे ज्यादा हैं। ये ज्ञान वहां क्यों नहीं इस्तेमाल करते।
वहीं, राहुल गांधी की बात को लेकर खरगे नसीहत दी है और राहुल ने खरगे की बात मान ली। खरगे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को नहीं बख्शा और कहा कि आप तो सालों से संगठन के तमाम जगहों और राज्यों के प्रभारी रहे हैं इसलिए ये सलाह आपने बिहार, महाराष्ट्र से लेकर तमाम राज्यों में पहले लागू कर लेनी थी। उसका फायदा होता तो फिर यहां बताते।