जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. 15 अगस्त को 300 NSG कमांडो के घेरे में रहेगा लाल किला. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था की ऐसी अभेद्य दीवार खड़ी की जा रही है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. नोएडा की तरफ से दिल्ली आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी का काम शुरू कर दिया गया है. 15 अगस्त लाल किला और आसपास की ऊंची इमारतों पर करीब 300 अचूक निशानेबाजों को तैनात किया जायेगा. सुरक्षा की कमान जिन जवानों को सौंपी गई है उन्हें कुछ भी संदिग्ध नज़र आने पर तुरंत एक्शन लेने की पॉवर भी सौंपी गई है.
15 अगस्त को लाल किले में सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन के हिसाब से कुसियाँ लगाई जायेंगी. बगैर मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति लाल किले में नहीं घुस सकेगा. सुरक्षा एजेंसियों के एलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने एक हाई लेबल मीटिंग कर राजधानी के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : अब हवाई सफ़र पर भी पड़ेगी महंगाई की मार
यह भी पढ़ें : दो महीने गुज़र गए मगर लोहिया अस्पताल के इन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला क्योंकि…
यह भी पढ़ें : डिजीटल बैंक एयू के ब्रांड एम्बेसडर बने आमिर खान और कियारा आडवाणी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए
एलर्ट में बताया गया है कि खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में आकर राजधानी में खलबली मचा सकते हैं. दिल्ली में यह अपना झंडा भी फहराने की कोशिश करेंगे. दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया गया है कि सभी धार्मिक स्थलों पर खास नज़र रखें क्योंकि धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल कर दिल्ली का माहौल खराब किया जा सकता है.