Monday - 28 October 2024 - 4:40 PM

अमित शाह के दौरे पर तेजस्वी ने कहा “पूरा बिहार जानता है क्या है उनका मकसद…”

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने के बाद केंद्र के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने को लेकर नीतीश कुमार लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली पहुंचकर यहां कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी और 2024 में मोदी को टक्कर देने की बात कही है।

इतना ही नहीं उनके पीएम पद की दावेदारी को लेकर समय-समय पर कयास लगते रहे हैं। दिल्ली दौरे के बाद से नीतीश कुमार लगातार अपने तेवर से मोदी सरकार की नींद उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

उधर बीजेपी बिहार में फिर से खड़ी होने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।

उनके दौरे से बीजेपी में नई जान आती नजर आ रही है। अमित शाह का पूरा फोकस फोकस सीमांचल के इलाकों पर है। इतना ही नहीं 2024 में बीजेपी बिहार में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा जता रही है तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर तीखा हमला बोला है।दौरे के संबंध में पूछे जाने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा बिहार जान रहा है कि उनका मक़सद क्या है। ये कोई बताने की ज़रूरत नहीं है। उनका नाम सुनते ही देश भर में चर्चा हो जाती है कि उनका क्या काम है। 

बिहार में जब से नई सरकार बनी है तब से जेडीयू और बीजेपी के बीच जुब़ानी जंग देखने को मिल रही है। दोनों दल एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। जहां एक ओर बीजेपी की तरफ सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो अब जेडीयू उनको करारा जवाब देने में लग गई है।

नीतीश कुमार ने कहा था कि देश में नई राजनीति चल रही है, दूसरी पार्टी के लोगों को तोडऩा गलत है. इसीलिए 2024 में पूरा विपक्ष मिलकर इन्हें सबक सिखाएगा। सीएम नीतीश कुमार यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि इस समय लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर 2024 में विपक्ष एकजुट रहा तो नतीजे अच्छे आएगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com