जुबिली स्पेशल डेस्क
वेलिंगटन। भारत ही नहीं विश्व के कई और देशों में अब भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। आलम तो ये हैं कि किसी को पता नहीं है कोरोना आखिर कब खत्म होगा।
इस वजह से लोगों की जिंदगी खतरे और डर में गुजर रही है। इतना ही नहीं कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है। वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में तीन दिनों में एक करोड़ से ज्यादा केस सामने आए हैं वहीं औसतन हर दिन करीब 9000 लोग जान गवां रहे हैं।
वहीं कोरोना वायरस और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन वेरिएंट भी अब खतरनाक होता नजर आ रहा है। विश्व के कई देश नए वैरिएंट ओमिक्रोन वेरिएंट से डरे और सहम गए है।
वहीं ओमिक्रोन की वजह से न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को अपनी शादी को फिलहाल टालना पड़ गया है। न्यूजीलैंड में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों और इसकी वजह से लागू प्रतिबंधों की वजह से प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मैंने अपनी शादी को टाल दिया है। अगर किसी और के साथ भी ऐसा हुआ है तो मेरी हमदर्दी उसके साथ है। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि मैं दूसरों से अलग नहीं हूं।
न्यूजीलैंड में ऐसे हजारों लोग रहते हैं जिनकी जिंदगी पर महामारी ने बहुत बुरा प्रभाव डाला है। इसमें सबसे बुरी बात ये है कि जिन लोगों को हम प्यार करते हैं उनके बीमार होने पर हम उनके साथ नहीं रह पाते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने शादी की अगली डेट क्या होगी इसको लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया है।
दुनिया में अब तक कोरोना की स्थिति
- कुल संक्रमित- 34.98 करोड़
- मरीज ठीक हुए- 27.81 करोड़
- एक्टिव केस- 6.60 करोड़
- अब तक कुल मौतें- 56 लाख 10 हजार से अधिक