जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में खौफ देखा जा रहा है। ओमिक्रॉन भी कई देशों में तेजी से पाव पसार रहा है।
ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इसकी पुष्टि की है कि इंग्लैंड के कई क्षेत्रों में ओमिक्रॉन का संक्रमण कम्यूनिटी ट्रांसमिशन पर पहुंच चुका है।
जाविद ने सांसदों से कहा कि नया वेरिएंट “ब्रिटेन और दुनिया भर में” फैल गया है और अब इंग्लैंड में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनका “अंतरराष्ट्रीय यात्रा या यात्रा करने वालों से कोई संबंध नहीं” है।
स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने सोमवार को बताया कि पूरे ब्रिटेन में इस म्यूटेडेट वेरिएंट के कुल 336 पुष्ट मामले सामने आए
हैं,केवल रविवार को ही नए 90 केस सामने आए हैं। इनमें से 261 केस इंग्लैंड में, 71 स्कॉटलैंड में और चार केस वेल्स में हैं- जबकि उत्तरी आयरलैंड में अभी तक एक भी पुष्ट मामला सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, कहा-अपनी संपत्ति की रक्षा…
यह भी पढ़ें : दिल्ली में लॉकडाउन लगने के कयास पर क्या बोली सरकार?
यह भी पढ़ें : किसानों को सरकार की तरफ से बातचीत का नहीं मिला न्यौता, जानें कहां अटकी है बात
जाविद ने कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है इन संक्रमितों में से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं हैं।
स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने पहले ही कहा था कि ग्लासगो में एक स्टेप्स कॉन्सर्ट इवेंट में हिस्सा लेने वाले कई लोगों में ओमिक्रॉन का संक्रमण पाया गया है और ये कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर पहंच चुका है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी कहा कि पिछले सप्ताह ही यूके में “थोड़ी” कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात सामने आ रही थी।
जाविद ने कहा कि ये वेरिएंट अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है या नहीं और वर्तमान वैक्सीन इस पर कितनी कारगर हैं इसे लेकर पूरी तस्वीर अभी साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें : 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न, नशा देकर बलात्कार की कोशिश
यह भी पढ़ें : अपर्णा का यूटर्न, अखिलेश को बताया समाजवाद का दूसरा नाम