- आंध्र प्रदेश में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज
- आयरलैंड से आया है शख्स, देश में कुल संख्या हुई 36
जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस भले ही देश में कम हो गया हो लेकिन कोरोना की तीसरी लहर से अब भी इनकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर का खतरा इसलिए जताया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी भारत में तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है।
जहां एक ओर भारत में एक या दो मरीज इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन की चपेट में थे लेकिन अब इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक अब 36 लोग नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में आ गए है।
जानकारी मिल रही है कि आंध्र प्रदेश का मरीज आयरलैंड जबकि चंडीगढ़ का मरीज इटली से भारत आया है। वहीं कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका से आया 34 वर्षीय शख्स भी नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में आ गए है।
First case of #Omicron variant of coronavirus detected in Andhra Pradesh pic.twitter.com/qiV9F4CtPg
— ANI (@ANI) December 12, 2021
हलाकि राजस्थान के जयपुर से राहत की खबर है। कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित सभी 9 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई थी । उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें : सैकड़ों को नौकरी से निकालने वाले वाले भारतीय मूल के सीईओ ने मांगी माफी
यह भी पढ़ें : BJP सांसदों पर नहीं हो रहा पीएम मोदी की चेतावनी का असर
रिपोर्ट आने बाद सभी मरीजों को अस्तापल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ और बिना लक्षण वाले हैं। उनका रक्त, सीटी स्कैन और अन्य परीक्षण सामान्य हैं। डॉक्टरों ने उन्हें सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें : हेलिकॉप्टर क्रैश पर शिवसेना सांसद ने उठाए सवाल, कहा-जब सर्वोच्च सेनापति सुरक्षित…
यह भी पढ़ें : दिल्ली सीमा पर डटे किसान आज कर सकते हैं घर वापसी
बता दे कि वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हलचल है। दक्षिण अफ्रीका और कई अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना के नये वेरिएंट की वजह से कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका देशों की यात्रा पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। फिलहाल ओमिक्रॉन को लेकर उतना ही भ्रम है जितना शुरू में कोरोना के मामले आने के बाद था। इसको लेकर अभी बहुत कुछ साफ नहीं हो पाया है।