- LNJP में भर्ती, तंजानिया की ट्रैवल हिस्ट्री
जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना की पहली और दूसरी लहर काफी खतरनाक रही है। हालांकि अब हालात काबू में बताये जा रहे हैं लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने देश की नींद उड़ाकर रख दी है। जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टिï करते हुए कहा है कि जो भी लोग अन्य देशों से आ रहे है सबका टेस्ट किया जा रहा है. बाहर से आए 17 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके अलावा उनके परिवार के 6 लोग भी पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं।
कुल 23 लोग ऐसे हैं, जिनका दोबारा टेस्ट किया जा रहा है। जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद 12 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें शुरुआती रिपोर्ट में एक शख्स को ओमिक्रोन पॉजिटिव पाया गया है।
ये शख्स तंजानिया से आया है। हालांकि फिलहाल ये संभावित मामला ही है, इसकी फाइनल रिपोर्ट कल आएगी। शुरुआती रिपोर्ट में इसे ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
वर्ल्ड में क्या है स्थिति
- दक्षिण अफ्रीका में 183 लोग
- बोत्सवाना में 19 केस
- ब्रिटेन में 32 केस
- नीदरलैंड्स में 19 केस की पुष्टि हो चुकी है
- भारत में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट के कुल 5 मामले
- देश में पहला और दूसरा ओमिक्रॉन का केस कर्नाटक के बैंगलुरु में मिला था
- शनिवार को गुजरात के जामनगर
- महाराष्ट्र के डोंबिवली से तीसरा और चौथा केस मिला था
वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर हलचल है। दक्षिण अफ्रीका और कई अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना के नये वेरिएंट की वजह से कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका देशों की यात्रा पर प्रतिबंध भी लगा दिया है। फिलहाल ओमिक्रॉन को लेकर उतना ही भ्रम है जितना शुरू में कोरोना के मामले आने के बाद था। इसको लेकर अभी बहुत कुछ साफ नहीं हो पाया है।
हालांकि WHO ने ओमिक्रॉन को ‘हाई रिस्क’ की श्रेणी में रखा है। अब तक के आंकड़ों के मुकाबले इस वायरस का प्रसार बहुत तेजी से होता है। इसके अलावा वैक्सीन की इम्युनिटी भी इसके सामने डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम प्रभावी है।
24 नवंबर को ओमिक्रॉन के पहले केस सामनेआया था अब तक 38 देशों में नया वेरियेंट फैल चुका है। पूरे वर्ल्ड में ओमिक्रॉन के अबतक करीब 400 मामले सामने आ चुके है। ओमिक्रॉन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में मिला था। जानकारी के मुताबिक यहाँ पर अबतक 183 लोग इस वेरिएंट की चपेट में है।