Tuesday - 29 October 2024 - 3:07 PM

OMG ! इस शख़्स ने कोरोना से बचने के लिए चांद पर खरीदा प्लॉट

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। देश में इस समय कोरोना का कहर लगातार जारी है। आलम तो यह है कि हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है।हालांकि इधर कुछ दिनों से कोरोना कम जरूर हुआ है लेकिन मौतों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

देश में बीते 24 घंटे में 4452 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में करीब 2.22 लाख नये मामले सामने आए हैं। इस वजह से हर कोई परेशान है और डर-डर कर जीने पर लोग मजबूर है।

ऐसे में एक शख्स ने कोरोना से बचने के लिए चांद प्लाट खरीदकर सबको चौंका डाला है। दरअसल सहारनपुर के एक बिल्डर ने चांद पर प्लॉट खरीदा है। चांद प्लाट खरीदने पर इस बिल्डर ने कहा है कि धरती पर तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है और चांद पर अपनी मां के लिए प्लॉट खरीदा है।

उसने यह पांच लाख रुपये कीमत में चांद पर प्लॉट की रजिस्ट्री करायी है और ऑनलाइन बिड के माध्यम से वो ऐसे करने में सफल रहा है।

सहारनपुर की कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला हकीकत नगर निवासी अश्वनी सुखीजा उर्फ आशु लम्बे उनका नाम बताया जा रहा है और वो काफी वक्त से कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें :  कोरोना महामारी फैलने से पहले वुहान लैब का स्टाफ पड़ा था बीमार : खुफिया रिपोर्ट

यह भी पढ़ें :   UP : बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई को नौकरी पर मिलने पर क्यों उठ रहा है सवाल

यह भी पढ़ें : यूपी में टीका संकट, कंपनियों ने ग्लोबल टेंडर के बिड में नहीं दिखाई रुचि

उनका यह काम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक फैला है और वहां पर फ्लैट बनाकर लोगों को बेचते हैं। हालांकि अब उसने चांद पर प्लॉट खरीदकर सबको हैरान कर डाला है।

ऐसे खरीदा चांद पर प्लॉट

आशु ने बताया है कि उसने आखिर कैसे चांद पर प्लॉट खरीदा है। उसके अनुसार लुना सोसाइटी इंटरनेशनल की बिड हुई थी और उसमें वो भी भाग लिया था और उन्होंने भी अपने मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन बिड में हिस्सा लिया था।

इसके बाद बोली लगनी शुरू हुई तो उसे ऑफर में एक एकड़ क्षेत्र के प्लॉट बोली लगाने का अवसर मिला और उसने पांच लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पड़ा।

सके साथ ही सोसाइटी ने रजिस्ट्री भेजी है, जिसमें उन्हेंं प्लॉट का मालिकाना हक दिखाया गया है और इसके साथ ही नक्शा भी भेजा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com