जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की धमक भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में देखने को खूब मिलती है। हालांकि बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपना दम-खम दिखाते हैं लेकिन उनको असली पहचान बॉलीवुड से भले ही मिलती। हालांकि हाल के दिनों में देखा गया है कि इन कलाकारों ने सिनेमा में खूब नाम कमाया है।
अब हालात पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में अगर कोई कलाकार नहीं चला है तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाता है और अब ठीक उसी तरह भोजपुरी सिनेमा के सहारे वो अपना अलग मुकाम बनाने में कामयाब रहता है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा को भी लोगों ने हाथों-हाथ लिया है ।इसका ताजा उदाहरण है मोनालिसा ।
भोजपुरी सिनेमा में मोनालिसा-पवन सिंह एक बड़ा नाम है और उनकी धमक पूरे भोजपुरी सिनेमा में देखने को मिलती है। इन दिनों अपने ट्रांसफॉरमेशन लुक की वजह से लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सुपरस्टार पवन सिंह और मोनालिसा द्वारा गाया गया भोजपुरी गाना “उतार के दुपट्टा” इस समय वायरल हो रहा है।
इस जोड़ी का कोई भी गाना या फिल्म आती थी तो लोग दीवाने हो जाते है। दोनों ही स्टार्स को साथ में कोजी और ताबड़तोड़ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। दोनों को लोग खूब पसंद किया जा है।
इससे पहले भोजपुरी गाना मुआई दिहला राजाजी’ (Muaai Dihala Rajaji) के वीडियो टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पवन सिंह और मोनालिसा की नई-नई शादी हुई है और वो दोनों ही शादी की पहली रात को रोमांस का तड़का लगा रहे हैं।
मोनालिसा और पवन सिंह के ‘उतार के दुपट्टा’ में भी दोनों ने ज़बरदस्त कैमिस्ट्री दिखाई है। इसमें एक्ट्रेस मोनालिसा का सिजलिंग लुक देखने को मिला है।