- 9 बल्लेबाज खोल नहीं पाए खाता
जुबिली स्पेशल डेस्क
इन दिनों भारत में क्रिकेट का मौसम चल रहा है। घरेलू क्रिकेट खेला जा रहा है। जहां एक ओर भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर गई है तो दूसरी ओर भारत में इस वक्त रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। दूसरी ओर देश में जूनियर क्रिकेट भी खूब खेला जा रहा है। विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मैच भी शुरू हो गए है।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के मैच में मध्यप्रदेश और सिक्किम की टीम मुकाबला हो रहा है लेकिन इस मैच में नया इतिहास देखने को तब मिला जब मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में सिक्किम की पूरी टीम महज 6 रनों पर ढेर हो गई है। इसके साथ ही 212 साल पुराना रिकार्ड टूट गया है.
इससे पहले यह शर्मनाक रिकार्ड द बीएस की के नाम था। द बीएस की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 12 जून 1810 को 6 रन पर ऑलआउट हुई थी।
इस मैच में मध्यप्रदेश ने सिक्किम को हरा दिया। वहीं, पहली पारी में सिक्किम की टीम महज 43 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। दोनों टीमों के बीच यह मैच बुधवार को शुरू हुआ था। इस मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मध्यप्रदेश ने अपनी पहली पारी 414 रनों पर घोषित कर डाली। मध्यप्रदेश के 414 रनों के जवाब में सिक्किम की टीम पहली पारी में महज 43 रनों पर सिमट गई थी। ऐसे में माना जा रहा था कि मध्यप्रदेश को जीत मिलेगी और सिक्किम आसानी से घुटने टेक देंगी लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि सिक्किम की टीम 6 रनों पर पूरी टीम सिमट जाएगी।
इस तरह से मध्यप्रदेश की टीम ने सिक्किम के खिलाफ इस मैच को पारी और 365 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। मध्यप्रदेश के लिए गिरिराज शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। गिरिराज शर्मा ने 1 रन देकर 5 खिलाडिय़ों को पावेलियन भेजा। इसके अलावा आलिफ हसन ने 5 ओवरों में 4 विकेट लिए।