जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। मामला इतना बड़ा था कि पुलिस को जलती चिता से महिला का शव निकालना पड़ा।
जानकारी मिल रही है एक महिला का अंतिम संस्कार चोरी छुपे कर दिया गया है। आरोप है कि इस महिला को सुसुराल वालों ने पहले तो उसे जहर देकर मौत की नींद सुला डाली है।
और फिर चोरी छुपे उसका अंतिम संस्कार भी कर रहे थे लेकिन इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो उसने फौरन पहुंचकर बीच में ही अंतिम संस्कार को रोक दिया।
जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच गई और धधकती हुई चिता से महिला के शव को बाहल निकलवा लिया।
ये भी पढ़े : महज एक रुपये की सैलरी पर प्रशांत किशोर ने मिलाया कांग्रेस से हाथ
ये भी पढ़े : अजय लल्लू ने सरकार को दिखाया आईना
बताया जा रहा है कि महिला के परिवार का आरोप है कि ससुराल वालों ने जहर देकर उसे जहर देकर मौत के घाट उतारा दिया है।
इतना ही नहीं इस घटना की किसी को जानकारी न हो इसके लिए ससुराल वालों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी।
पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत के बाद तीन लोगों पर केस दर्ज कर फौरन गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला कुतुबशेर इलाके के सब्दलपुर गांव का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : बंगाल चुनाव से पहले कांग्रेस में विवाद, आनंद शर्मा पर बरसे अधीर
ये भी पढ़े : नई शिक्षा नीति के प्रचार का जिम्मा RSS से जुड़ी संस्था को दिए जाने पर वैज्ञानिकों ने उठाया सवाल
ये भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल जल्द हो सकता है सस्ता !
जानकारी के मुताबिक मल्हारपुर के रहने वाले अमर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी लक्ष्मी की शादी नाथी नामक एक युवक से हुई थी।
अपनी शिकायत में उसने आगे कहा कि बेटी के ससुराल के लोगों ने उसे सोमवार को जहर देकर मार दिया और फिर उनका अंतिम संस्कार कर रहे थे।
ये भी पढ़े : प्रियंका के असम दौरे से कांग्रेस को कितना होगा फायदा
ये भी पढ़े : ‘व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंकों, जुमले खाओ!’
ये भी पढ़े : भाजपा विधायक का आरोप, कहा-चंद्रशेखर की हत्या में शाामिल थे नेहरू
अमर सिंह ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी थी पुलिस इंस्पेक्टर कुतुबशेर अपनी एक टीम के साथ तुरंत श्मशान पहुंचे और जलती चिता से शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।