जुबिली स्पेशल डेस्क
सांप का नाम सुनते ही हर कोई डर जाता है और अगर सांप जहरीला हो तो और खतरनाक था लेकिन एक शख्स को जब सांप ने डस लिया तो उसने बहादुरी दिखाते हुए सांप को पकडक़र एक बोरी में बंद कर दिया।
इतना ही नहीं उसने सांप को साथ लेकर अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचा। ये मामला उत्तर प्रदेश के जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी मिर्जापुर का है, जहां एक बेहद हैरान करन वाला मामला सामने आया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार एक युवक को जानवर चराते समय जहरीले सांप ने डस लिया लेकिन उस शख्स ने हालत बिगडऩे के बावजूद उसने बहादुरी दिखाते हुए सांप को पकडक़र एक बोरी में बंद कर दिया। इतना ही नहीं वो सांप को साथ लेकर अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया।
इलाज के दौरान डॉक्टर ने जानना चाहा कि किस जहरीले सांप ने काटा तो उसने फौरन तत्काल बोरी में बंद कोबरा सांप को खोल दिया जिससे अस्पताल में दहशत फैल गई।
इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और फिर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने जहरीले सांप को कब्जे में लेते हुए उसे पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं शख्स का इलाज किया जा रहा है।
लोकल मीडिया के अनुसार माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी मिर्जापुर का रहने वाला बृजनंदन हर दिन की तरह मंगलवार को भी को जानवरों को चराने के लिए लिए गांव के बाहर निकला था और जानवर को चरा रहा था लेकिन इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। बताया जा रहा है कि बृजनंदन ने ध्यान नहीं दिया और उसका एक पैर सांप के ऊपर पड़ गया जिस से सांप ने उसे काट लिया। हालांकि उसनेे हिम्मत दिखाते हुए उस सांप को पकड़ लिया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया।