Sunday - 27 October 2024 - 10:02 PM

DDC चुनाव के नतीजों से उमर अब्दुल्ला उत्साहित, BJP के बारे में कही ये बात

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव परिणामों पर नज़र बनाये पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लम्बे समय बाद अपनी ज़बान खोली है. उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इन चुनावों के नतीजे देखने के बाद बीजेपी यहां विधानसभा चुनाव जल्दी कराने के बारे में नहीं सोचेगी.

दरअसल जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनावों के जो नतीजे आये हैं उसमें बीजेपी 73 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर ज़रूर उभरी है लेकिन गुपकर गठबंधन से काफी पीछे छूट गई है. गुपकर गठबंधन ने कुल 280 सीटों में से 112 सीटों पर या तो कब्ज़ा कर लिया है या फिर आगे चल रही है.

उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि इस चुनाव में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक़ सीटें न मिलने की वजह से वह राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अब जल्दबाजी नहीं करेगी और हमें चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. उन्होंने माना कि हमारे संगठन में जो कमजोरियां हैं उन्हें दूर करने में थोड़ा समय लगेगा.

यह भी पढ़े: ‘बालिग महिला मर्जी से विवाह और धर्म परिवर्तन करती है तो दखल की जरूरत नहीं’

यह भी पढ़े: अब इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है मोदी सरकार

यह भी पढ़े: अब इस मामले में योगी सरकार बनाने जा रही है नया रिकॉर्ड

यह भी पढ़े: डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस

डीडीसी चुनाव में कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत मिली है. पांच सीटों पर वह अभी बढ़त बनाये है. अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला चुनाव है. इस चुनाव में कुल 280 सीटों पर मतदान हुआ था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com