जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में पेट्रोल और डीज़ल के दामों को बढ़ते हुए आज लगातार 18 दिन हो गए। हालात ये हैं कि गुरुवार को पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 79.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 14 पैसे बढ़कर 80.02 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब डीज़ल के दाम पेट्रोल से ज्यादा बढ़ गये हैं।
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीज़ल के दामों को लेकर देश में कई जगह अनोखे प्रदर्शन हो रहे हैं। राजधानी लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय सामाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी अपने विधायकों के साथ विधानसभा घेरने की तैयारी की। उन्होंने आज अपने सरकारी आवास पर सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने सभी विधायकों के साथ साइकिल, बैलगाड़ी से निकल कर विधानसभा घेरने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस बीच पुलिस ने उनको सरकारी आवास के बाहर ही रोक लिया है इस बीच वो योगी सरकार पर जमकर बरसे।
ये भी पढ़े : तो क्या भारत में बेरोजगारी की दर गिर रही है ?
ये भी पढ़े : देश की जीडीपी में हो सकती है 4.5 प्रतिशत की गिरावट : आईएमएफ
ये भी पढ़े : चालबाज चीन के खिलाफ प्रदर्शन : स्वदेशी अपनाओ, चाइनीज भगाओ का लगा नारा
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निकम्मी सरकार हैं और उसका तानाशाही रवैया ने गरीब, कमजोर, किसान, मजदूर की आवाज़ को दबानें में लगी है हम इनकी आवाज़ को दबानें नही देंगे, 2022 में इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत हो चुकी है।
ये हैं प्रमुख मांगे
- पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीड़न रोका जाय।
- डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत को तत्काल वापस लिया जाए।
- बेरोजगार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराई जाए।
- किसानों को खाद बीज व कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए।
- किसानों को उनकी उपज पर समर्थन मूल्य दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
- छोटे व मझोले किसानों दुकानदारों व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए।
- लॉकडाउन के कारण गरीब किसान व मजदूरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई इसलिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मांग है कि उनके बच्चों से अप्रैल मई व जून की फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा किया जाए।
- भाजपा सरकार का गायों के संबंध में निर्णय से पशुओं आवारा घूमा करती है। गौशालाओं की व्यवस्था सही नहीं है किसानों को इससे बड़ी क्षति हो रही है आवारा पशुओं के रखरखाव का समुचित ढंग से व्यवस्था किया जाए।
- गांव में बिजली का बिल फर्जी तरीके से हजारों रुपये का आ गया है उसको तत्काल माफ किया जाए।