लखनऊ। मैन ऑफ द मैच ओम प्रकाश (3 विकेट, नाबाद 31 रन) के उपयोगी हरफनमौला खेल से लाइफ केयर क्लब ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आदित्य ग्रांड क्लब को 6 विकेट से शिकस्त दी।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर आदित्य ग्रांड ने 16.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 88 रन बनाए। टीम ने 18 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद उतरे डा.राहुल कश्यप ने सर्वाधिक 41 रन बनाए और टीम में सिर्फ वहीं दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
लाइफ केयर क्लब से ओम प्रकाश ने 3 जबकि रोहित गुप्ता ने 2 विकेट चटकाए। अतुल सिंह, संदीप छाबड़ा व धर्मेंद्र कुमार को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में लाइफ केयर क्लब ने 13.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया। लाइफ केयर भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और टीम ने 20 रन पर दो विकेट गंवा दिए।
इस समय अनिल सिंह ने 12 रन बनाए। अंत में शिवांशु मिश्रा व ओम प्रकाश दोनों ने नाबाद 31-31 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। आदित्य ग्रांड से अभिषेक पांडेय को 3 जबकि अनुज भदौरिया को 1 विकेट मिले।