न्यूज डेस्क
17वीं लोकसभा की पहले सत्र के तीसरे दिन बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए अध्यक्ष चुन लिया गया। राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।
एनडीए के अलावा कांग्रेस और टीएमसी जैसे कई विपक्षी दलों ने बिड़ला के नाम का समर्थन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के अधीर रंजन समेत कई नेता ओम बिड़ला को स्पीकर के आसन तक ले गए और उन्हें स्पीकर के आसन पर बैठाया।।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिड़ला जी की कार्यशैली समाजसेवा के लिए है और समाज की पीड़ा को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं। केदारनाथ त्रासदी के वक्त भी बिड़ला जी समाजसेवा के लिए वहां पहुंच गए थे। कोटा की जनता की सेवा के लिए भी आप आधी रात को कंबल लेकर निकलते थे। कोटा में कोई भूखा न सोए इसके लिए प्रसादम नाम की योजना आप आज भी चला रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आपके काम को सरल करने में सरकार जो भी भूमिका निभा सकती है वह जरूर निभाएंगे। पीएम ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए हमारी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
वहीं, AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आप लोकतंत्र की गरिमा की रक्षा करेंगे। ओवैसी ने कहा कि स्पीकर से उम्मीद है कि आप रेफरी बने रहेंगे, गेम का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि आप दक्षिणपंथी विचारधारा से आते हैं, लेकिन आप वामपंथ की विचारधारा पर भी गौर करते रहेंगे।
ओवैसी ने कहा कि आपको अपनी ताकत हमेशा याद रखनी होगी, क्योंकि आपके फैसले से ही सदन ठीक ढंग से चल पाएगा। संसदीय लोकतंत्र में मंत्री नहीं आपके हिसाब से सदन चलेगा, ऐसी हम उम्मीद जताते हैं।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि देश के किसानों की हालात के सुधारने में भी आप अपनी पहल करेंगे। चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा बनी रहेगी, ऐसे हम उम्मीद जताते हैं।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कांग्रेस चर्चा में भरोसा रखती है और हमें हमारा वक्त मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप हमारे गार्जियन हैं और हमारे संरक्षक भी हैं। चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों स्टैंडिंग कमेटी में कम विधेयक भेजे जा रहे हैं, इस ओर आपको ध्यान देने की जरूरत है। चौधरी ने शपथ ग्रहण के दौरान राम और अल्लाह के नारों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सदन में यह बात सही नहीं है।
सांसदों के संबोधन के बाद लोकसभा के नए अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। उन्होंने सभी दलों का धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों का विश्वास बहुत है और हमारे सामने भी कई चुनौतियां है। बिड़ला ने कहा कि सदन में अंतिम व्यक्ति तक की बात होनी चाहिए और सभापति की कुर्सी निष्पक्ष होनी भी चाहिए और दिखनी भी चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश का लोकतंत्र सबसे बड़ा है और पारदर्शिता से लोग वोट देकर हमें चुनते हैं, उनका विश्वास रहता है कि वह हमारे मुद्दों को संसद में उठाएंगे। जनता ने पिछली बार से ज्यादा विश्वास सरकार में इस बार जताया है और इससे जवाबदेही भी बढ़ जाती है।