जुबिली स्पेशल डेस्क
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की नई सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनाव के वक्त जो वादा किया, उसे आज पूरा करते हुए हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद इसका एलान किया है।
पुरानी पेंशन को लेकर विधान सभा चुनाव भी खूब घमासान मचा हुआ था लेकिन कांग्रेस ने सरकार बनते ही इसको लागू करने का फैसला किया है। इस मामले पर सीएम ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘कांग्रेस की विचारधारा प्यार, भाईचारे और सच्चाई की मिसाल है।
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कब स्टार्ट होगा संसद का बजट सत्र
आज लोहड़ी के शुभ अवसर पर मुझे हिमाचल के कर्मचारियों की लंबित मांग OPS को बहाल करते हुए बहुत खुशी हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हिमाचल के विकास में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
ये भी पढ़ें-बैंक में है काम तो जल्द निपटा लें, इस महीने होने वाली है हड़ताल
इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में कर्मचारियों से कहा था, ‘हम वोटों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं कर रहे, बल्कि हिमाचल के विकास में इतिहास रचने वाले कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा और उनके आत्मसम्मान के संरक्षण के लिए ऐसा कर रहे हैं।’
ये भी पढ़ें-WHO ने शराब को लेकर दी वॉर्निंग, बताया कितनी मात्रा में सेवन करना सेफ
सरकारी नौकरी में एक जनवरी, 2004 से आने वाले कर्मियों को नई पेंशन योजना के दायरे में रखा जाता है, जिसमें सरकार और कर्मचारी पेंशन निधि में क्रमश: 10 और 14 प्रतिशत योगदान देते। नई सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी का माहौल है और कांग्रेस सरकार के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-अब नैनीताल में मंडराया जोशीमठ जैसा खतरा, डर के साए में हजारों की आबादी