Wednesday - 30 October 2024 - 3:17 PM

पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन तेज, 9 अगस्त से NPS निजीकरण भारत छोड़ो अभियान शुरू

अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की एक बैठक तेलीबाग लखनऊ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष व NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने किया । बैठक का संचालन अटेवा लखनऊ के जिला संयोजक सुनील वर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विजय कुमार बन्धु ने कहा कि अटेवा /NMOPS के प्रयास से आज देश के तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्य में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है कई राज्यो में बातचीत चल रही है संभव है कुछ अन्य राज्यों से सुखद समाचार मिले । यदि सभी ने साथ दिया तो 2024 लोक सभा चुनाव के पहले पेंशन बहाली के दिशा मे देश में बड़ा फैसला हो सकता है इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली गयी है। 9 अगस्त से NPS निजीकरण भारत छोड़ो अभियान पूरे देश मे चलाया जायेगा। 1 अक्टूबर को देश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर पेंशनर्स सम्मान दिवस मनाया जायेगा ।

महामंत्री डा० नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए अटेवा सतत संघर्ष कर रहा है।15 जुलाई 2022 से पूरे प्रदेश मे जागरूकता सदस्यता सहयोग अभियान चल रहा है उसमे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। प्रदेश सहित लखनऊ मे सिंचाई विभाग से इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है आने वाले समय मे सभी विभागों से सम्पर्क करके संगठन को मजबूत किया जायेगा । अधिक से अधिक संख्या में अटेवा में सदस्यों को जोड़ना होगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी डा० राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल ,कालेज व कार्यालय- कार्यालय जाकर लोगों को जागरूक करना होगा । ब्लॉक, जिला व मंडल की टीमों को ज्यादा सक्रिय होना होगा तभी सफलता मिलेगी ।

ये भी पढ़ें-कंगना रनौत इमरजेंसी को क्यों कर रही हैं डायरेक्ट, खुद बताई ये वजह

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री व NMOPS के राष्ट्रीय सचिव डॉ0नीरज त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया प्रभारी व NMOPS के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ0राजेश कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य,प्रदेश मंत्री डा० रमेश चन्द्र त्रिपाठी, संगठन मंत्री रजत प्रकाश, कृषि विभाग से हेमन्त ,सिंचाई विभाग से नरेंद्र कुमार, विजय यादव , नरेन्द्र वर्मा , डा० शकील अहमद , एल0डी0ए0से आनंद मिश्र, यश राठौर, नीरज पटेल रिजवान अहमद संतोष कुमार समेत कई अन्य साथीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-क्या कटरीना कैफ है प्रेग्नेंट, विकी कौशल ने शेयर की तस्वीर, जानें सच्चाई

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com