Friday - 25 October 2024 - 5:18 PM

ठीक हुए बिग बी ट्वीट कर कहा-‘पता नहीं था बन जाएगी इतनी बड़ी खबर’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार को मुंबई में मौजूद होने पर अपने घर “जलसा” के बाहर फैंस से मिलते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब चाहने वाले सुबह होते ही घर के बाहर जमा होने लगते हैं, लेकिन इस रविवार बीमारी की वजह से वो फैन्स से मिल नहीं पाए।

इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर दी। बिग बी के इस ट्वीट के बाद फैंस लगातार उनकी अच्छी सेहत की दुआ करने लगे। फैंस की यह दीवानगी देखकर अमिताभ बच्चन खुद को रोक न सके और ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखा।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1125240794485407744

अमिताभ बच्चन को भी अंदाजा नहीं था, कि एक द‍िन फैंस से नहीं मिल पाने का क्या असर होगा। उन्होंने सोमवार को एक खास ट्वीट करते हुए अपने फैंस को शुक्र‍िया अदा किया है।

https://twitter.com/SrBachchan/status/1124971615278645248

उन्होंने ल‍िखा, “मैं न जानता था कि एक दिन इतवार को अपने चाहने वालों से, जलसा के द्वार पे, न मिल पाने पर, इतनी बड़ी ख़बर बन जाएगी! आप सब को स्नेह, मेरा आदर और सम्मान।”

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

बीतो दिनों उनका एक ट्वीट काफी चर्चा में रहा था। दरअसल, वेल्थ क्राफ्ट के मालिक मयूर सेजपाल ने अमेजन, एप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल कंपनियों के प्रति घंटे आय का ब्योरा दिया। यह ब्योरा करोड़ों का है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com