जुबिली न्यूज डेस्क
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं। ऐसी आशंका है कि इसका असर भारत पर भी पड़ेगा।
भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तेल कंपनियां कीमतें निर्धारित करेंगी।
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने कहा कि सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि तेल की कोई कमी ना हो और जनता के सर्वोच्च हित में फैसले हों।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तेल के दाम बढऩे वाले ट्वीट को लेकर पुरी ने कहा कि वह एक ‘युवा नेता’ हैं जो लोगों से अपील कर रहे हैं कि पांच विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं तो अपनी गाडिय़ों की टंकी भर लो।
यह भी पढ़ें : चीनी विदेश मंत्री ने कहा- चीन और भारत को प्रतिद्वंद्वी की बजाय पार्टनर बनना चाहिए
यह भी पढ़ें : एक्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाने पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : …तो इस मामले में सबसे आगे रहीं प्रियंका और मायावती सबसे पीछे
उन्होंने कहा, ”लेकिन, देखें की दुनिया और रूस-यूक्रेन के बीच क्या हो रहा है… तेल कंपनियां कोई फैसला लेंगी।” उन्होंने कहा की तेल की कीमतों का चुनाव से कोई संबंध नहीं है और उन कंपनियों को भी ‘जीवित रहना है।’
यह भी पढ़ें : एग्जिट पोल के नतीजों से पंजाब कांग्रेस में मची रार
यह भी पढ़ें : UP बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी, देखें-यहां
यह भी पढ़ें : GOOD NEWS : इस दिन से फिर शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स
हरदीप पुरी ने कहा, ”मैं इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम तेल की कमी नहीं होने देंगे। हम सुनिश्चिन करेंगे कि हमारी ऊर्जा जरूरतें पूरी हों।”