स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक जंगली गिलहरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक जंगली गिलहरी यूएस के ओहियो के एक घर में घुसकर आंतक मचाने लगी।
इतना ही नहीं उसने घर के एक सदस्य की उंगली को काटकर घायल कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मिश और हैली फर्गयूसन के घर में एक चिमनी है और उसमे कुछ एका-एक हलचल होने लगी और कुछ-कुछ आवाजें सुनाई दे रही थी।
इसके बाद चिमनी को खोलकर देखा तो एक जंगली गिलहरी घर के अंदर आ गई थी। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार हैली ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कैसे आई।
मैंने बस चिमनी की खिड़की के पीछे कुछ आवाज सुनी थी। इसके बाद इसे खोजने के लिए सभी जुट गए। इस दौरानों गिलहरी घर के कोनों में भाग रही है और किसी के हाथ नहीं आ रही है।
इसके बाद एक जंगली गिलहरी ने उनके पिता मिश पकड़ा तो उसने उंगली को काट लिया। किसी तरीके से गिरहरी को हाथ में दस्ताने पहनकर किसी तरह से पकड़ लिया और उसे बाहर छोड़ा गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।