न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण के मतदान को लेकर चल रहे चुनाव प्रचार में बेजपी ने अपनी पूरा ताकत लगा दी है। मथुरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में उनके पति व फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र चुनाव प्रचार में उतर आए हैं। उन्होंने रविवार को पहली जनसभा गोवर्धन क्षेत्र की खूंटैल पट्टी के जाट बहुल सौंख इलाके में की। इसके अलावा धर्मेन्द्र मथुरा में दो और जनसभाए करेंगे। इस दौरान मंच पर धर्मेंद के साथ भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
मथुरा में जनसभा को संबोधित करते धर्मेंद्र ने अपने भाषण की शुरुआत फिल्म शोले के चर्चित डायलाग गांव वालों से की जिन पर पब्लिक ने जमकर तालियां बजाईं। उन्होंने कहा कि अरे गांव वालों अगर आपने हेमा मालिनी को अच्छे वोटों से नहीं जिताया तो इस गांव में जो टंकी है ना… मैं उस पर चढ़ जाऊंगा।
बता दें कि भाजपा ने जाट बिरादरी के मतदाताओं को रिझाने के लिए धर्मेंद्र को मथुरा के मैदान में उतारा है। जिन क्षेत्रों में धर्मेंद्र की जनसभा के लिए अनुमति मांगी गई है, वो जाट बहुल है। माना जा रहा है कि चुनावी सभा के अलावा जाट मतदाताओं को रिझाने के लिए धर्मेंद्र रोड शो भी कर सकते हैं। हालांकि अभी उनके रोड शो की अनुमति नहीं ली गई है।
वहीं, सपा-बसपा और रालोद ने इस सीट से कुंवर नरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। इससे मथुरा में हेमा मालिनी को इस बार महागठबंधन से कड़ी टक्कर की उम्मीद है। इसके अलावा कांग्रेस ने मथुरा सीट से महेश पाठक को टिकट दिया है।