जुबिली स्पेशल डेस्क
साल 2020 खत्म हो गया। लेकिन बीता साल बेहद बुरा साबित हुआ। कोरोना ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी थी। आलम तो यह है कि कोरोना अब भी जारी है और इसका कहर अब भी लोगों पर टूट रहा है।
कोरोना ने मार्च में भारत में दस्तक दी थी और साल खत्म होते कई लोगों को जिंदगी को निगल गया। कोरोना ने हर सेक्टर को प्रभावित किया है। लोगों का रोजगार खत्म हो गया है।
इतना ही नहीं कोरोना की वजह से देश की आर्थिक स्थिति भी कमजोर पड़ी है। लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। कोरोना ने 2020 में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों की जान भी ली है।
ये भी पढ़े: नये साल की सबसे बड़ी चुनौती है रोजगार
ये भी पढ़े: क्या बीजेपी में घट रही है संघ की भूमिका
बॉलीवुड पर कोरोना का कहर टूटा है। देश में साल 2020 में कई बड़ी फिल्मी सितारों की मौत भी हुईं हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि नये साल में सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन साल 2021 की शुरुआत में फिल्म जगत को तब तगड़ा झटका लगा जब तेलुगु एक्टर नरसिंग यादव का 57 साल की उम्र में निधन हो गया।
ये भी पढ़े: जिस पंचायत ऑफिस में झाड़ू-पोछा करती थीं अब वहीं की बन गईं अध्यक्ष
ये भी पढ़े: नए साल पर भारत में पैदा हुए 60 हजार बच्चे
ये भी पढ़े: Aus Vs Ind : अब ये खिलाड़ी कर सकता है TEST डेब्यू
उनकी निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक इस एक्टर ने 31 दिसंबर की रात को हैदराबाद में अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि वो काफी समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।
इतना ही नहीं हैदरबाद में उनका इलाज चल रहा था लेकिन कल रात उनकी तबीयत और खराब हो गई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
उनके परिवार की माने तो 2020 में किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। नरसिंह यादव पिछले 40 सालों से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में थे और उनकी आखिरी फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का नाम फिल्म ‘कैदी नंबर 150, इसके आलावा क्षणक्षणम’, ‘मनी मनी’ और ‘पोकिरी’ जैसे फिल्मों में एक्टिंग की थी।