नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 में संशोधन कर कश्मीर घाटी की मिले विशेष दर्जे को खत्म करके दो केंद्र शासित प्रदेश में बंटने के बाद वहां की जनता को इससे मिलने वाले फायदे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले राष्ट्र के नाम सम्बोधन में कश्मीर वासियों के देश में चल रही लाभकारी योजनाओं द्वारा अब लाभवन्नित होंगे।
साथ ही कश्मीर घाटी के विकास के लिए योजनाए लाई जाएंगी, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सम्बोधन में दी थी। कश्मीरवासियों को प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि जम्मू कश्मीर के लोगों को अब देश के बाकी राज्यों की तरह से हर सहूलियत मुहैया करायी जायेगी।
बाकी राज्यों की तरह से इस सूबे के लोग भी पढ़ लिखकर रोजगार हासिल करेंगे। उसके बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में इसको दोहराया था।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सरकार आर्टिकल 370 से कश्मीरियों को मिलने वाले फायदे को प्रचार और प्रसार की योजना बना रही है और योजना मे 20 परिवार पर एक अधिकारी को ज़िम्मेदारी दी जाएगी कि वह उन परिवार वालों से मिलकर उनको अनुच्छेद 370 में हुए संशोधन के बाद उनको अब मिलने वाली सुविधाओं से अवगत करायेंगे जिससे वह अभी तक वंचित रहते थे।
सरकार की योजना है कि कश्मीर घाटी में हिंदी, अंग्रेजी और ऊर्दू भाषा में टीवी, रेडियो और अख़बारों मे भी इसका प्रचार- प्रसार किया जाएगा। जिससे वहां की जनता जागरूक हो सके और उनको यह पता चल सके कि धारा 370 के खत्म होने के बाद अब वहां के लोगों को नए क़ानून और सरकार की योजनाए उनके लिए कितनी लाभप्रद साबित होने वाली है, जिसका असर भविष्य में कश्मीरवासियों को मिलेगा।
370 हटने से क्या फायदा होगा कश्मीरयों का
- जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने से राज्य में व्यापार और इंडस्ट्री के लिहाज से निवेश बढ़ सकता है। जो अब तक वहां के माहौल की वजह से नहीं आ रहा था।
- जम्मू कश्मीर में व्यापार और उद्योग आएगा तो प्रोडक्शन बढ़ेगा। जिसका असर राज्य की जीडीपी पर सकारात्मक रूप से बढ़ेगा। जिसका फायदा वहां के लोगों को सीधे तौर होगा।
- इंडस्ट्री और व्यपाार आने से जम्मू और कश्मीर के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्हें अपने घर को छोड़कर दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए नहीं जाना होगा। वहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय में इजाफा होगा और जीवनशैली में सुधार होगा।
- जम्मू कश्मीर के लोग मुख्य रूप से टूरिज्म सेक्टर से जुड़े हुए हैं। प्रदेश और वहां के लोगों को टूरिज्म सेक्टर में बड़ा फायदा होता है। जब से कश्मीर के हालात बिगड़े हैं। तब से वहां टूरिज्म में फर्क पड़ा है। खासकर कश्मीर पर। 370 हटने की वजह से कश्मीर के टूरिज्म को फायदा होगा।
- इस समय जम्मू कश्मीर में प्राइवेट हॉस्पिटलों की बहुत कमी है, धारा 370 हटने के बाद कई प्राइवेट हॉस्पिटल वहां खुलने के आसार बढ़ेंगे।