Wednesday - 30 October 2024 - 12:01 AM

यूपी : PCS अफसर की जमीन पर हुआ कब्ज़ा, नही सुन रही पुलिस

जुबली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, अपहरण और अवैध कब्जे के मामलों में अचानक से बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो गई है। हर रोज ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास गिरता जा रहा है।

सूबे के हाल क्या हैं इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पीसीएस अफसर तक न्याय के लिए भटक रहा है और पुलिस उसकी सुन नहीं रही। मामला जनपद मिर्जापुर का है। जहां एक अधिकारी की जमीन में भू माफिया ने कब्ज़ा कर रखा है और अधिकारी की सुनवाई नहीं हो रही।

बता दें कि प्रवलशील बरनवाल वर्तमान में बलिया के एडीएम हैं और उनकी जमीन मिर्जापुर में हैं जहां भू माफिया ने कब्ज़ा कर लिया है। इस संबंध में बलिया एडीएम ने जब मिर्जापुर पुलिस से शिकायत की तो उनकी सुनवाई नहीं हुई। बलिया एडीएम ने इस सम्बन्ध में पुलिस के आला अफसरों समेत PCS एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रमणि से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें : सवर्णवाद के छलावे में, सरकार फंसी सांसत में

गौरतलब है कि इससे पहले भी मथुरा के एसडीएम को माफियाओं द्वारा धमकी देने का मामला सामने आया था। अपराधियों ने मथुरा के एसडीएम के घर जाकर उन्हें देख लेने की धमकी दी थी।

एसडीएम राजीव उपाध्याय ने डीएम और एसपी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी थी। उपाध्याय के मुताबिकउनके सरकारी आवास के बाहर एक एसयूवी में चार रायफलधारी और एक पिस्टलधारी आए और उनके घर पर तैनात गार्ड को धमकाया।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कहा कि उनको (राजीव उपाध्याय) को खबर कर देना कि उसका समय पूरा हो गया है। जल्दी ही उसे निपटा देंगे। उस समझा दो कि जिलाधिकारी के कहने पर दुकानें गिराने, ग्राम सभा और सरकारी संपत्तियों से कब्जा हटाने का काम तुरंत छोड़ दे नहीं तो खैर नहीं है। धमकी देने के बाद बदमाश अपनी कार से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कोरोना पर कुर्सी भारी

इन घटनाओं को देखते हुए लोगों में खौफ पैदा होना स्वाभाविक है क्योंकि जब कानून के रखवाले ही असुरक्षित हैं और भयभीत हैं तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी ?

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आप किससे डर गए आडवाणी जी ?

यह भी पढ़ें : साध्वी प्रज्ञा के इस ट्वीट पर क्यों भड़के यूजर ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com