ऑफिस हो या कॉलेज लड़कियां हर जगह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, लेकिन लड़कियां ज्यादा खर्च करने में विश्वास नहीं रखती। लड़कियां हमेशा कपड़े मल्टीपर्पस खरीदती है। जिससे वो ऑफिस से लेकर घर के किसी फंक्शन में पहन सकें और स्मार्ट-अट्रैक्टिव भी लगें।
- स्ट्रेट कुर्ता ऑफिस हो या कॉलेज हर जगह अच्छा लगता है। बशर्ते उसे अच्छी तरह मिक्स एन मैच किया गया हो। प्लेन, प्रिंटेड या ढीले हर तरह के कुर्ते खूबसूरत लगते हैं। फॉर्मल लुक के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
- जींस के साथ पहने कुर्ती को कॉलेज गोइंग लड़कियां ट्राई सकती हैं। साथ ही अगर आपके ऑफिस का ड्रेस कोड फॉर्मल नहीं है तो आप शार्ट कुर्ते के साथ जींस ट्राई कर सकती हैं। ये आपको स्मार्ट लुक देगा।
- ज्यादातर महिलाएं ऑफिस के लिए वेस्टर्न ड्रेस को तरजीह देती हैं, लेकिन साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप चाहे तो डिफरेंट फैब्रिक की साड़ियां ट्राय कर सकती हैं, ये आपको एलिगेंट लुक ।
- आजकल ड्रेप स्टाइल ड्रेस लड़कियों की पहली पसंद बना हुआ है। इस ड्रेस का फैब्रिक शिफॉन या जार्जेट में रखा जाता है, जिससे इस ड्रेस को आसानी से कैरी किया जा सके। इन ड्रेसेज में एम्ब्रॉयडरी का काम बहुत हल्का किया जाता है। ये ड्रेसेज यूथ की पहली पसंद बन गयी हैं, क्योंकि ये लाइटवेट के साथ स्टाइलिश भी होती हैं।
- रंग-बिरंगी जूतियां आपके लुक में चार चांद लगा देती हैं और यह दाम में भी कम होती हैं। अलग-अलग ड्रेस के साथ मैच करती जूतियां लाजवाब लगती हैं और आपको अट्रैक्टिव बनाती हैं।