जुबिली स्पेशल डेस्क
ओडिशा के बाहानागा बाजार स्टेशन के पास हुए भीषण रेल हादसे को अब कई दिन बीत चुके हैं लेकिन इसके बावजूद लोग इस हादसे को याद कर डर कर सहम जाते हैं। इस रेल दुर्घटना को भारत की ट्रेन हादसे की सबसे बड़ी ट्रैजेडी तक बताया जा रहा है।
हादसे का दर्दनाक वीडियो और फोटो देखकर पूरा देश दहल गया था। घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक सिर्फ और सिर्फ चीख-पुकार देखी जा सकती है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस घटने से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसे देखने के बाद लोग दहल जाते हैं।
ओडिशा ट्रेन हादसा को लेकर एक ताजा वीडियो सामने आया है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हादसे कुछ सेकंड पहले का वीडियो है। इस वीडियो ओडिशा टीवी द्वारा साझा किया है। वीडियो पर गौर करे तो आप देख सकते हैं कि सफाई कर्मचारी कोच के फर्श की सफाई कर रहा है और यात्री अपनी बर्थ पर आराम कर रहे हैं लेकिन इसके बाद जो कहानी उसे सुनकर हर कोई दहल गया है।
वीडियो में देख सकते हैं कि फिर अचानक से एक झटका लगता है और तेज चीखों के बीच कैमरा हिलने लगता है। इतना ही नहीं चीख-पुकार और चीख-पुकार के साथ अंधेरा हो जाता है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस वीडियो को किसी यात्री ने रिकॉर्ड किया था।
गौरतलब हो कि दो जून को 7:10 बजे हुई तीन ट्रेनों की टक्कर में 288 लोगों की जिंदगी खत्म हो गई थी जबकि 1175 यात्री घायल हुए. इनमें से 793 को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
बता दें किओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या पर एक बार फिर नया अपडेट आया है। इसको लेकर ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रविवार (4 जून) को मीडिया को बताया है इस हादसे में मरने वालों की संख्या 288 के बजाये 275 है।
नोट:- jubileepost.in इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.