जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन का कुनबा बड़ा होता हुआ दिख रहा है। दरअसल कई पुराने साथी एक बार फिर उनके साथ जुड़ रहे हैं। इतना ही नहीं नीतीश कुमार जैसे नेता फिर से एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं और अब जानकारी मिल रही है कि नवीन पटनायक फिर से बीजेपी के साथ अपना रिश्ता जोड़ सकते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर के बाद अटकले लगायी जा रही है। मोदी भी नवीन पटनायक पर किसी भी तरह का हमला नहीं बोला है।
भाजपा और नवीन बाबू की पार्टी बीजेडी के बीच फिर से अच्छे रिश्ते देखने को मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले वो भी एनडीए का हिस्सा बन जाये तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। कहा तो ये भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ दोनों विधान सभा चुनाव भी साथ लड़ सकते हैं।
दोनों पार्टी इस पर गंभीरता से विचार कर रही है और इस पर जल्द कोई फैसला ले सकती है। 2009 को दोनों ही दलों की राह अलग-अलग हो गई थी और 7 मार्च को ही भाजपा के साथ गठबंधन तोड़े पटनायक को 15 साल हो रहे हैं लेकिन अब एक बार फिर साथ आ सकते हैं। जिस तरह से बिहार में नीतीश फिर से लौट आए है वैसे ही बीजेपी को भरोस है नवीन पटनायक भी वापस एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं।