स्पेशल डेस्क
वेलिंगटन में जिसका डर था वहीं हुआ। दुनिया की नम्बर एक टीम न्यूजीलैंड के सामने असहज नजर आई। टी-20 में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम पहले वन डे में हारी। इसके बाद टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया मुंह के बल गिरी है। हार तो भारत की पहले दिन से तय हो गई थी, जब उसके चोटी के पांच बल्लेबाज 122 रन के स्कोर पर ढेर हो गए थे। इतना ही नहीं पहली पारी में भारत केवल 165 रन ही बना सकी।
Test Championship टेबल में बड़ा बदलाव, न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा
इसके बाद लगने लगा था अब भारत को कोई करिशमा ही इस टेस्ट में वापसी दिला सकता है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने टी-20 में हार के बाद जोरदार वापसी की है। वन डे सीरीज जीतने के बाद टेस्ट क्रिकेट में एकदम अलग अंदाज में उतरी। उसने पहले भारत को सस्ते में समेटा इसके बाद अपनी पहली पारी में 348 रन बनाये।
यह भी पढ़ें : टेस्ट में बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं विराट
पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले कीवियों ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 191 रन के स्कोर पर रोक दिया। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया।
विराट का बल्ला रहा खामोश
भारत की नई रन मशीन बन चुके विराट कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। पहली पारी में भारत केवल 165 रन ही बना सकी है जबकि दूसरी पारी में टीम इंडिया संघर्ष कर रही है।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : टोक्यो ओलंपिक रद्द हो सकता है
विराट कोहली पहली पारी में 2 रन बनाये दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर ढेर हो गए। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है क्या सचमुच विराट अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। विराट इस समय एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं। टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
दूसरी पारी में कोहली ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े बीजे वॉटलिंग के हाथों लपके गए। तीनों प्रारूपों की नौ पारियों में केवल 201 रन ही बना सके हैं। विराट ने पिछले नवम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद उनकी फॉर्म थोड़ी खराब होती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : फिक्सिंग की फांस में PAK का ये खिलाड़ी
बुमराह की गेंदों में नहीं दिख रही है धार
भारत का गेंदबाजी अटैक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अटैक है। बुमराह, शमी व ईशांत की तिकड़ी दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने का हुनर रखती है लेकिन वेलिंगटन टेस्ट में बुमराह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। चोट के बाद से वापसी करने वाले बुमराह में पहले जैसी धार नहीं दिख रही है।
यह भी पढ़ें : IND vs AUS T20-WC : पूनम के कहर से ऐसे चित हुआ कंगारू
वनडे सीरीज में उनको एक विकेट भी नहीं मिला जबकि टेस्ट में केवल उन्होंने तीसरे दिन की पहली ही गेंद पर बीजे वॉटलिंग को आउट किया था। इसके आलावा कोई विकेट नहीं मिला।
सलामी जोड़ी का फ्लॉप शो
टेस्ट में नई सलामी जोड़ी के साथ भारत उतरा था लेकिन यह जोड़ी फ्लॉप रही। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में नई सलामी जोड़ी को उतारा गया था लेकिन पृथ्वी शॉह पूरी तरह से नाकाम रहे। हालांकि मयंक अग्रवाल ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। पहली पारी में इस जोड़ी ने 16 रन जड़े। इसके बाद दूसरी पारी में भी यह जोड़ी 27 रन जोड़ सकी। इस वजह से भारतीय टीम हारी है।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
पुजारा, विहारी व रहाणे भी नहीं चले
टेस्ट क्रिकेट में पुजारा और रहाणे बहुत अहम खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन इस टेस्ट में तीनों बल्लेबाजों ने निराश किया। पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 84 गेंद में केवल 11 रन का योगदान दिया जबकि रहाणे संघर्ष किया लेकिन 138 गेंद में 46 रन बनाए। हनुमा विहारी का भी यही हाल रहा और 20 गेंद में सात रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में भी पुजारा ने 81 गेंद में 11 रन बनाये। रहाणे ने 75 गेंद में 29 रन की पारी खेली। वहीं हनुमा विहारी ने 79 गेंदों में 15 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ही क्या माही के लिए भी बंद हुए दरवाजे !