जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन पर एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने गंभीर सवाल उठाए हैं। नूतन ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट फिल्म बंधू पर भोजपुरी फिल्म ‘पंडितजी बताई न ब्याह कब होई-2’ को गलत ढंग से अनुदान देने का आरोप लगाया है।
इसके साथ ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख नूतन ठाकुर ने इन आरोपों की जांच की मांग की है। डॉ. नूतन ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि, इस फिल्म को 82.52 लाख रुपए का अनुदान दिया गया।
लेकिन फिल्म के निर्माता रवि किशन और समीर त्रिपाठी द्वारा तमाम आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं किये गए। साथ ही कई फर्जी अभिलेख भी लगाए गए दिखते हैं।
यह भी पढ़ें : झटका: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम
यह भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव से लड़ने का क्या है ‘कलरफुल’ एक्शन प्लान?
क्या है पूरा मामला
एक्टिविस्ट ने कहा कि, निर्माताओं ने नियमानुसार फिल्म के व्यय के बीजक नहीं लगाये थे। इसी प्रकार इस फिल्म के 5 प्रमुख अभिनेताओं के उत्तर प्रदेश के निवासी होने के नाम पर 14.33 लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान मिला, लेकिन निर्माता ने इनके निवास प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराये थे।
यह भी पढ़ें : बड़े अदब से : परपंच से पंचायत तक
यह भी पढ़ें : अमिताभ के क्यूट को-स्टार को देखकर फिदा हुईं नव्या नवेली
नूतन ठाकुर के मुताबिक इसी तरह रवि किशन और समीर त्रिपाठी ने दो अलग-अलग चार्टर्ड अकाउंटेंट से फिल्म के कुल लागत का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया, जिसमें संजीव श्रीराम वर्मा ने लागत 3,81,81,000 रुपए और एन आर गोलचा ने लागत 2,18,01,662 रुपए का प्रमाणपत्र दिया, जो सीधे फर्जीवाड़ा दिखता है।
नूतन ठाकुर ने इसलिए लिखा योगी को पत्र
नूतन ठाकुर ने योगी को पत्र लिख इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में ये भी लिखा कि इसी तरह नियमों के विपरीत निर्माताओं ने तीन वर्षों का आयकर रिटर्न भी फिल्म बंधू को उपलब्ध नहीं कराया था।
यह भी पढ़ें : कैसी है कल्याण सिंह की तबियत?
यह भी पढ़ें : चुनाव में हिंसा पर क्या बोले अखिलेश यादव ?
जिलाधिकारी भदोही द्वारा फिल्म की शूटिंग के संबंध में कथित रूप से निर्गत प्रमाणपत्र भी संदिग्ध है, जिसकी जांच आवश्यक है। उन्होंने इन तथ्यों की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए आरोप साबित होने पर फिल्म अनुदान वापस लेने और एफआइआर दर्ज कराए जाने की मांग की है।