जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल वो हाइफा फिल्म फेस्टिवल के लिए इजरायल गई थीं लेकिन अब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शुरू हुई जंग के बीच वो फंस गई थी लेकिन अच्छी बात ये हैं कि अब वो पूरी तरह से सुरक्षित है और नुसरत भरूचा एयरपोर्ट एरिया पहुंच गई हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार जल्द वो भारत के लिए उड़ान भर सकती है और देश लौटेंगी।
नुसरत भरूचा हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल समारोह में भाग लेने के लिए इजरायल पहुंचीं थी लेकिन वहां पर अचानक से हालात खराब हो गए है।
बता दें कि फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच होने वाला था। इससे पहले ये खबर वायरल हो गई थी जंग के बीच एक्ट्रेस के इजरायल में फंसी है। उनकी टीम ने इस बात की पुष्टिï की थी।
इसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे और प्रार्थना कर रहे थे कि वो सुरक्षित भारत लौटे। नुशरत की टीम का कहना था कि आखिरी बार जब उनसे बात हुई थी तब दोपहर के 12.30 थे और वह किसी बेसमेंट में थीं और सेफ थीं। हालांकि अब अच्छी बात है कि वो पूरी तरह से सुरक्षित है और जल्द ही भारत लौट सकती है।
बता दे कि कल आतंकी संगठन हमास की तरफ से दागे गए 5000 रॉकेट पर अब इजरायल मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। दरअसल इसके लिए इजरायल ने ‘ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स’ लॉन्च किया है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो इजरायल अब आतंकी संगठन हमास पर कड़ा एक्शन लेने के मुड में नजर आ रहा है। इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में कई स्थानों पर हमास को निशाना बना रहे हैं।
ऐसे में इजरायली सरकार ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी। इजरायली वायु सेना पूरी तरह से खुलकर मैदान में आ गई और एक साथ दर्जनों लड़ाकू विमान आतंकी संगठन हमास पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास के आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके सभी ठिकानों को हम मलबे में तब्दील कर देंगे।