स्पेशल डेस्क
लखनऊ। तीन तलाक रोधी कानून बनने के बाद देश में मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर है। इसके साथ ही यूपी में तीन तलाक से जुड़े केस की संख्या में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीन तलाक रोधी कानून बनने के बाद यहां पर केस की संख्या करीब 216 तक पहुंच गई है।
यूपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ में 26 मुकदमें हैं। मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में दस केस दर्ज हुए है। इसके आलावा सहारनपुर में 17 और शामली में 10 मुकदमें दर्ज किए गए है। इन इलाकों मुस्लिम अबादी अच्छी-खासी है। इतना ही नहीं तलाक के मामलों में सबसे तीन तलाक के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।