न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में कोरानावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में आगरा में अब तक सबसे अधिक 295 मरीज सामने आ चुके हैं। मंगलवार को भी यहां 28 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। आगरा में अप्रैल में एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब नए मरीज न मिले हों। जबकि मार्च के 31 दिनों में सिर्फ आठ मरीज मिले थे।
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले जिले में अब तक 267 मरीज मिल चुके थे जिनमें 229 मामले सक्रिय हैं। अब तक 26 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि छह मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में सबसे ज्यादा जमाती और इनके संपर्क में आए लोग हैं। इनकी संख्या 93 है। इनसे जुड़े 400 से ज्यादा लोगों को क्वारैंटाइन में रखा गया है। इसके बाद पारस अस्पताल से संक्रमित की संख्या 80 पहुंच गई है।
आगरा में नए मरीज सामने आने के बाद हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब 86 हॉटस्पॉट क्षेत्र हो गए। 30 हॉटस्पॉट सोमवार को नए बनाए गए। इन इलाकों में फायर सर्विस टीमों ने सैनिटाइजेशन किया गया है। कोरोना वायरस को लेकर ताजनगरी के हालात अब नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं।
मंगलवार सुबह 28 नए केस सामने आने के बाद आंकड़ा 295 पर पहुंच गया है। ताजनगरी 300 का आंकड़ा पार करने के करीब पहुंच चुकी है। इससे पहले सोमवार रात 12 केस रिपोर्ट हुए थे। 26 डिस्चार्ज हो चुके हैं, इलाज करा रहे कुछ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने 28 नए केस बढ़ने की पुष्टि की है।
वहीं, रायबरेली जिले में कोरोना बम एक साथ फूटा है। सोमवार को एक साथ 34 नए मरीज जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया। अब तक जिले में 36 मरीज कोरोना संक्रमित हैं।
दरअसल पॉजिटिव पाए गए मरीज में ज्यादातर सहारनपुर के 2 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे। इन मरीजों को रोहनिया के लेवल-1 हॉस्पिटल में रखा गया था। वहां के स्थानीय लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। इन जमातियों को मुंशीगंज स्थित कृपालु इंस्टिट्यूट में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। यहां कुल 68 जमाती क्वॉरेंटाइन हैं।
बाकी बचे लोगों के दोबारा सैंपल मंगाए गए हैं। रोहनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए लेवल 1 हॉस्पिटल में 30 बेड की ही व्यवस्था है। 30 मरीजों को रोहनिया और बाकी 4 मरीजों को 34 सलोन में बनाए गए लेवल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की भी तैयारी है।
दूसरी ओर कोरोना का जमात कनेक्शन सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई जारी है। हर जिले में जमातियों की तलाश की जा रही है और उन्हें क्वारनटीन किया जा रहा है। इसके साथ ही छिपे हुए जमातियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रयागराज में भी छिपे हुए जमातियों और उन्हें छिपाने वाले प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद और 16 विदेशी जमातियों समेत कुल 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरेनर्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में की गई है, जबकि प्रोफेसर शाहिद को जमातियों को चोरी-छिपे शहर में शरण दिलाने के आरोप और महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, पुलिस की ओर से बार-बार तबलीगी जमात से लौटे जमातियों को सामने आने और क्वारनटीन होने की अपील की जा रही थी। इसके बावजूद प्रयागराज में कई जमाती छिपे थे। इस बाबत पुलिस ने विदेशी नागरिकों और उनके शरणदाताओं के खिलाफ करैली ,शिवकुटी और शाहगंज थाने में दर्ज मुकदमा दर्ज किया था।