Sunday - 27 October 2024 - 6:33 PM

न्यूड फोटोशूट ने रणवीर सिंह की बढ़ाई मुश्किलें, दर्ज हुई FIR

जुबिली न्यूज डेस्क

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी अतरंगी स्टाइल के लिए जानें जाते हैं। इन दिनों रणबीर अपनी न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फोटोशूट को लेकर रणबीर की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। इस मामले को लेकर एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एक मैग्जीन के लिए किए गए फोटोशूट को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में एक दिन पहले मामला दर्ज करवाया था। उनपर आईटी एक्टर की कई धाराओं के तहत मामला दर्द किया है।

इन धराओं के तहत केस दर्ज

रणवीर सिंह के खिलाफ सोमवार को एक गैर-सरकारी संस्था ने दर्ज दर्ज करवाई थी। इस संस्था का नाम श्याम मंगाराम फाउंडेशन है। संस्था के प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता ने मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।रणवीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 (अश्लील या कामुक सामग्री दिखाने या बेचने), 293 (अश्लील वस्तु को बेचना और वितरण करना) और 509 (महिला का अपमान करने का इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

महिला या पुरुष हो जाएगा शर्मसार

रणवीर सिंह के खिलाफ की गई इस शिकायत में लिखा था कि ‘हम पिछले 6 साल से विधवाओं और बच्चों के भविष्य के लिए काम कर रहे हैं।पिछले हफ्ते हमने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की कई न्यूड तस्वीरें वायरल होते देखीं। ये तस्वीरें जिस तरह से खींची गई हैं, उन्हें देखकर कोई भी महिला या पुरुष शर्मसार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-शिवपाल यादव अखिलेश के पत्र से नहीं हैं संतुष्ट, की ये मांग

सामाजिकता और संस्कृति को बिगाड़ने वाला बताया

बता दे कि रणवीर सिंह मैगजीन को लेकर फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे है तो कुछ लोग इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन कई लोगों ने देश की सामाजिकता और संस्कृति को बिगाड़ने वाला बताया। वहीं मीडिया से बात करते हुए रणवीर ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता है, मैं वो पहनूंगा जो मेरा मन करेगा।  इन तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही लोग रणवीर और उनके फोटोशूट की चर्चा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-इन पर गिरी गाज लेकिन UP स्वास्थ्य विभाग के बड़े अफसरों पर कार्रवाई क्यों नहीं ?

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com