जुबिली न्यूज डेस्क
सीबीआई ने NSE स्कैम में आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी गुरुवार देर रात चेन्नई से हुई है।
एनएसई के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम से तीन दिन पहले पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार देर रात सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हुए को-लोकेशन घोटाले में आरोपी आनंद सुब्रमण्यम एनएसई की पूर्व MD-CEO चित्रा रामकृष्ण के सलाहकार भी थे।
यह भी पढ़ें : पुतिन ने किया युद्ध का खुला ऐलान, यूक्रेन में कई जगह धमाके
यह भी पढ़ें : एमपी के इंदौर के नजदीक निमाड़ में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
यह भी पढ़ें : डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज में क्यों बन रही यज्ञशाला? जानिए प्रिसिंपल ने क्या कहा?
इससे पहले सीबीआई ने आनंद से लंबी पूछताछ में यह जानने की कोशिश की कि सीओओ पद पर उनकी तैनाती किस तरह हुई थी और उनको मिलने वाले करोड़ों रुपये के पैकेज के बारे में भी जांच एजेंसी ने उनसे सवाल किए थे।
इससे पहले सीबीआई ने चित्रा रामकृष्ण के अलावा कथित रूप से ‘योगी’ के निर्देश पर नौकरी पर रखे गये एनएसई के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग अधिकारी सुब्रमण्यम और पूर्व सीईओ रवि नारायण के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया था।
सुब्रमण्यम पर लगा था 2 करोड़ का जुर्माना
सेबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि चित्रा रामकृष्ण किसी रहस्यमय योगी की सलाह पर फैसले लेती थीं और उसी के कहने पर आनंद सुब्रमण्यम को अपना सलाहकार और समूह परिचालन अधिकारी भी बनाया था।
बाजार नियामक सेबी ने इसे कामकाज संबंधी गंभीर खामी मानते हुए चित्रा पर 3 करोड़ रुपये और सुब्रमण्यम पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
चित्रा बता रही खुद को निर्दोष
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, चित्रा रामकृष्ण ने पूछताछ में खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने दावा किया है कि वे कई बातों से अनजान थीं और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर RSS नहीं है मोदी सरकार के साथ
यह भी पढ़ें : चंद लाख में खरीदी 300 करोड़ की जमीन, D-कंपनी कनेक्शन पर ऐसे फंसे मलिक!
यह भी पढ़ें : रूस ने किया जंग का ऐलान और बिखर गया भारतीय शेयर बाजार
हालांकि, पूछताछ के दौरान उन्होंने कई बार अपने बयान बदले और जांच की दिशा बदलने का भी प्रयास किया था। अब जबकि आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया जा चुका है, चित्रा पर भी शिकंजा कसने के कयास लगाए जा रहे।