Saturday - 2 November 2024 - 10:05 PM

एनएसडीएल ने प्रोजेक्ट संजीवनी के लिए किया एसबीआई फांउडेशन के साथ एमओयू

लखनऊ. भारत की पहली सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने ‘प्रोजेक्ट संजीवनी’ के लिए एसबीआई फाउंडेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह एक मोबाइल मेडिकल यूनिट है जिसे ‘क्लिनिक-ऑन-व्हील्स’ के रूप में भी जाना जाता है, जो स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के साथ सबसे कमजोर समुदायों की सेवा करती है। इस सहयोग से देश भर में सेवा से वंचित व कम सेवा वाले क्षेत्रों में लोगों को उनके दरवाजे पर प्राथमिक, निवारक, नैदानिक, उपचारात्मक और रेफरल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायेंगी।

 पद्मजा चुंदुरु (एमडी और सीईओ, एनएसडीएल),  समर बनवत (कार्यकारी निदेशक, एनएसडीएल),  प्रमित सेन (उपाध्यक्ष, एनएसडीएल),  चंद्रेश शाह (उपाध्यक्ष, एनएसडीएल),  संजय प्रकाश (एमडी और सीईओ, एसबीआई फाउंडेशन),  ललित मोहन (अध्यक्ष और सीओओ, एसबीआई फाउंडेशन) और  परमेश्वर राम (सीएफओ और मुख्य प्रशासन, एसबीआई फाउंडेशन) की उपस्थिति में एनएसडीएल और एसबीआई फाउंडेशन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और इसका आदान-प्रदान किया गया।

इस मौके पर एनएसडीएल की एमडी और सीईओ सुश्री पद्मजा चुंदुरु ने बताया, “एक अच्छी स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था किसी भी समाज की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है।

आज हम इस ‘प्रोजेक्ट संजीवनी – क्लिनिक-ऑन-व्हील्स’ के लिए एसबीआई फाउंडेशन जैसे बेहद गौरवपूर्ण और विश्वसनीय संस्थान के साथ साझेदारी करके खुश हैं।

श्री संजय प्रकाश (एमडी और सीईओ, एसबीआई फाउंडेशन) ने कहा, “प्रोजेक्ट संजीवनी हमारे मुख्य सीएसआर प्रोजेक्ट में से एक है, जो मोबाइल चिकित्सा इकाइयों यानी क्लिनिक ऑन व्हील्स के माध्यम से वंचित क्षेत्रों में लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करेगी। यह सहकार्यता आने वाले दिनों में हम सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम करेगीं।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com