न्यूज़ डेस्क
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानि सोमवार को प्रदेश के तीन जिलों का दौरा के लिए निकलेंगे। इन जिलों में कानपुर, बाराबंकी और मऊ शामिल है। जहां सीएम कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले सीएम योगी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में जरुरत पड़ी तो यहाँ भी एनआरसी लागू की जा सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, एनआरसी पर बोलते हुए पहले तो सीएम ने असम में उठाये गये। इस कदम को महत्वपूर्ण और साहसिक फैसला बताया और कहा कि इसके लिए हम लोगों को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई देना चाहिए। एनआरसी को अगर जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश में भी लागू कर सकते है।’
अवैध घुसपैठियों से गरीबों का अधिकार छीनने से बचेगा
सीएम ने बताया कि ‘एनआरसी को जिस तरीके से असम में लागू किया गया है। उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। उसी के अनुभव पर हम लोग भी इसकी शुरुआत कर सकते है जोकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इस कदम से गरीबों का अधिकार अवैध घुसपैठियों को छीनने से रोकेगा।’
कोर्ट जो फैसला करेगा वो हमे स्वीकार
एक न्यूज़ पेपर के इंटरव्यू में, देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम से अयोध्या मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक व्यक्ति का कोर्ट में विश्वास है। कोर्ट जो भी फैसला करेगा वो हमें स्वीकार होगा। हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने जा रहे हैं। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।’
जनसंख्या नियंत्रण की जरुरत
इसके अलावा जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पीएम की बातों से पूरी तरह सहमत है। इसको किस तरह से लागू किया जाये। इस पर सरकार के स्तर से चर्चा की जरूरत है। हालांकि, इस किस तरह से कंट्रोल करना हमने इसपर काम करना शुरू कर दिया है।