जुबिली न्यूड डेस्क
आपको तो पता है लड़कियों और महिलाओं को मेकअप कितना पसंद है। लेकिन आजकल सभी लड़कियों और महिलाओं के बीच नो मेकअप लुक काफी ट्रेंड कर रहा है। हर रोज कॉलेज और ऑफिस में जाने से पहले मेकअप के लिए टाइम निकालना मुश्किल होता है और दिन भर हेवी मेकअप को कैरी करना भी आसान नहीं है। नो मेकअप लुक को आप घर, ऑफिस, कॉलेज से लेकर पार्टी या फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। नो मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए कुछ मिनिमल प्रोडक्ट्स जैसे मस्कारा और लिपिस्टिंट को मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं। केवल कुछ ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके नेचुरल स्किन को खूबसूरत और प्रेजेंटेबल बना सकते है.
नो मेकअप लुक के लिए मेकअप किट
लाइट मॉइश्चराइजर
बीबी क्रीम या लाइट फाउंडेशन
कंसीलर
काजल
लिप टिंट
मस्कारा
मॉइश्चराइजर
मेकअप करने से पहले उसे अच्छी तरह हाइड्रेट करना ज़रूरी है। नो मेकअप लुक के लिए स्किन पर लाइट मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
बीबी क्रीम या लाइट फाउंडेशन
फेस को मॉइश्चराइज करने के बाद बीबी क्रीम या लाइफ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन क्लियर और इवन टोन लगती है। मेकअप में सबसे ज़रूरी स्टेप मेकअप का बेस होता है। जिससे चेहरे पर चमक आती है।
कंसीलर
कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे पर दाग-धब्बों, डार्क स्पॉट्स और डार्क सर्कल को छिपाने के लिए किया जाता है। कंसीलर से स्किन फ्लॉलेस लगती है।
काजल
आंखों में काजल लगाने से आंखें सुंदर और बड़ी लगती हैं. नो मेकअप लुक के लिए काजल को अपनी मेकअप किट में ज़रूर शामिल करें।
मस्कारा
मस्कारा लगाने से आंखों को बिना किसी मेकअप के हाईलाइट किया जा सकता है। जो युवतियां काजल पसंद नहीं करती हैं, उनके लिए मस्कारा बेस्ट ऑप्शन है।
लिप टिंट
नो मेकअप लुक के लिए लाइट लिपस्टिक या टिंटिड लिपबाम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-इमरजेंसी में अटल बिहारी का किरदार निभाएंगे ये एक्टर, FIRST LOOK हुआ जारी