जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा विवाद के बाद केंद्र सरकार ने चीन को झटका देने के लिए एक और रणनीति अपनाई है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर जोर देने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन सेलर्स से प्रोडक्ट पर उत्पादक देश का नाम लिखने के निर्देश दिए हैं।
इससे लोगों को चीन के उत्पादों को बॉयकॉट करने में आसानी होगी। खबर के मुताबिक सरकारी ई-मार्केट प्लेस पर प्रोडक्ट रजिस्टर करने के लिए कंट्री ओरिजन बताना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच भारत ने हज यात्रा को लेकर उठाया ये कदम
ये भी पढ़े: कानपुर शेल्टर होम केस : जानें क्या है पूरा सच
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन विक्रेताओं ने अपने प्रोडक्टस पहले ही अपलोड किए हैं उनको भी बार- बार इस चेतावनी के साथ याद दिलाया जा रहा है कि प्रोडक्ट का ओरिजिन कंट्री अपडेट करें अन्यथा उनका प्रोडक्ट प्लेटफार्म से हटा लिया जाएगा।
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच अगले महीने सिंगापुर में होगा आम चुनाव
ये भी पढ़े: क्या कोरोना पर अफवाह फैला रही हैं प्रियंका गांधी ?
https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1275325069682589696?s=20
ये भी पढ़े: …तो आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ से दूर होगा कोरोना
ये भी पढ़े: आखिर क्यों अमेरिका ने लगाया भारत के विशेष उड़ानों पर प्रतिबंध ?
बयान में कहा गया है कि ई-कॉमर्स के प्लेटफॉर्म पर नए फीचर भी जोड़े गए हैं। अब ग्राहक मेक इन इंडिया प्रोडक्टस भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा हर प्रोडक्ट में लोकल कंटेंट के पर्सेंट के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा फीचर के जरिए 50% लोकल कंटेंट के मानक को पूरा करने वाले प्रोडक्टस् भी उपलब्ध होंगे।
जानकारी नहीं देने पर प्रोडक्ट को सरकारी ई-मार्केट प्लेस से हटा लिया जाएगा। इससे पहले कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने केंद्र सरकार से ई-कॉमर्स पर बिकने वाले सामान पर निर्मित देश का नाम भी लिखे जाने की मांग की थी।
ये भी पढ़े: लालू की पार्टी में बड़ी बगावत, 5 विधायक JDU में शामिल
ये भी पढ़े: भारत-नेपाल : ऐसे तो टूट जायेगा ‘रोटी-बेटी’ का रिश्ता!