जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ।अरसे से जेल में बंद उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का गुरुवार (28 मार्च) की रात बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई थी।
मौत के बाद लगातार कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि जिस दिन मुख्तार अंसारी की मौत हुई थी उसी दिन जेलर के पास फोन आया था और जेलर को धमकी दी गई थी।
मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक फोन कॉल करने वाले शख्स ने जेल अधीक्षक के सीयूजी नंबर में कहा कि अब तो तुझे ठोकना है साले, बस सके तो बच ले. साथ ही अभद्र तरीके की गालियां भी दी। इस मामले में आप एक्शन लिया जा रहा है और पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एफआईआर कॉपी पर गौर करे तो जेल अधीक्षक ने शिकायत में बताया कि 28/29 मार्च की रात 1:37 मिनट पर उनके सरकारी नंबर पर एक अज्ञात फोन कॉल आया। मुझे धमकी देते हुए कहा कि अब तुझे ठोकना है. बच सके तो बच ले और गालियां दी. फोन कॉलर ने करीब 14 सेकंड तक धमकी दी।
कुल मिलाकर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कई राज ऐसे हैं जो लगातार सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं विपक्ष भी मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई तरह का सवाल उठा रहा है।
मीडिया रिपर्ट्स की मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पढ़ने से हुई थी मुख्तार के परिवार के लोगों का कुछ और ही कहना था। एक दौर था जब मुख्तार का खौफ पूरे यूपी में देखने को मिलता है।
हालांकि काफी समय से जेल में बंद था और बाहर आने के लिए कई बार अदालत से गुहार लगाई है लेकिन उससे राहत नही मिली है। लोकसभा चुनाव से पहले उसकी मौत पर विपक्ष कई तरह का सवाल उठा रहा है।