जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना टेस्ट कराने के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा। अब आप घर बैठे 15 मिनट में खुद से कोरोना की जांच कर सकेेंगे।
जी हां, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए कोविसेल्फ नामक किट को मंजूरी दे दी है।
इस किट की कीमत 250 रुपए है। ICMR ने जांच के लिए भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फिजूल जांच नहीं करने की सलाह दी गई है।
आईसीएमआर ने कोरोना के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं और जो जांच में पॉजिटिव पाये गए किसी मरीज के संपर्क में रह चुके हैं, उन्हें कोविड-19 की पुष्टि के लिए आरएटी की मदद से घर पर ही जांच करनी चाहिए।
ये भी पढ़े:रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पकड़ा गया मंत्री की पत्नी का ड्राइवर
ये भी पढ़े: महामारी में अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनेगी यूपी सरकार
आईसीएमआर के अनुसार, उन सभी लोगों को जिन्हें आरएटी में पॉजिटिव पाया जाता है, उन्हें कोविड पॉजिटिव समझा जाये और उन्हें दोबारा टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है।
आईसीएमआर ने अपने बयान में कहा है कि “घर पर आरएटी किट का इस्तेमाल वो ही लोग करें जिनमें कोरोना के लक्षण हैं। बिना सोचे समझे ये टेस्ट ना करें, लेकिन जिन लोगों में कोरोना के लक्षण हैं और वो अगर आरएटी में नेगेटिव आते हैं, तो उन्हें तुरंत आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना चाहिए।
आईसीएमआर के अनुसार ये इसलिए है क्योंकि हमने देखा है कि जिन मरीजों में वायरस का लोड (मात्रा) कम होता है, कई बार उनमें आरएटी के जरिए कोविड-19 की पुष्टि नहीं हो पाती। हालांकि, नेगेटिव आने के बाद भी कोरोना के लक्षण वाले लोगों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताई गई सावधानियों का पालन करना चाहिए और उन्हें कोरोना के एक संभावित मरीज के तौर पर लिया जाना चाहिए।
ICMR issues advisory for #COVID19 home testing using Rapid Antigen Tests (RATs) pic.twitter.com/3M4kctCpk3
— ANI (@ANI) May 19, 2021
कैसे करें घर पर टेस्ट
आईसीएमआर ने कहा है कि आरएटी किट के साथ दिये गए पर्चे पर उसके इस्तेमाल से जुड़ी सारी जानकारियां होती हैं। उन्हें पढ़कर, उनका पालन करें।
ये भी पढ़े:तेजस्वी ने सरकारी आवास को बनाया कोविड सेंटर और राज्य सरकार से की ये अपील
ये भी पढ़े: …तो इस वजह से नारदा केस में ममता की मुश्किलें बढ़ीं
आईसीएमआर के अनुसार, गूगल प्ले-स्टोर और एप्पल स्टोर पर होम टेस्टिंग की जानकारी देने वाले मोबाइल ऐप भी हैं जिन्हें घर पर जांच कर रहे लोग डाउनलोड कर सकते हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक, घर पर जांच कर रहे सभी लोग टेस्ट की तस्वीर मोबाइल फोन के जरिए ऐप में अपलोड कर, अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
आईसीएमआर ने बताया कि लोगों का डेटा एक सिक्योर सर्वर पर रहेगा जो आईसीएमआर के कोविड-19 टेस्टिंग पोर्टल से जुड़ा है। यहीं सारा डेटा एकत्र किया जाता है। इस नई प्रक्रिया में मरीजों की गोपनीयता बनाकर रखी जायेगी।