Saturday - 26 October 2024 - 1:35 PM

अब इस खौफ पर ताला लगाएगी योगी सरकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। जापानी इंसेफलाइटिस और दिमागी बुखार का खौफ यूपी में हमेशा के लिए खत्म होगा। योगी सरकार फ्लोराइड और आर्सेनिक से होने वाली बीमारियों के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने की तैयारी में है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने हर घर नल योजना के तीसरे और चौथे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। तीसरे और चौथे चरण में राज्य सरकार जापानी इंसेफलाइटिस और दिमागी बुखार के लिए चिन्हित इलाकों के साथ ही फ्लोराइड और आर्सेनिक वाले क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल सप्लाई करेगी।

ये भी पढ़े:असम में बाजी पलटने के लिए प्रियंका ने झोंकी ताकत, PM से पूछा ये सवाल

ये भी पढ़े: होलीः सज गया रंगों का बाजार, लोगों को आकर्षित कर रही पिचकारी

उन्होंने बताया कि नमामि गंगे विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीसरे चरण की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। चौथे चरण के लिए भी सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है।

राज्य सरकार ने इन इलाकों में युद्ध स्तर पर पानी सप्लाई व्यवस्था शुरू करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। तीसरे चरण पूर्वांचल और मध्य यूपी के कई बड़े जिलों को शामिल किया गया है।

जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में चल रही हर घर नल योजना को चार चरणों में पूरा किया जाना है। पहला चरण बुंदेलखंड में, दूसरा विंध्य क्षेत्र में शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में जापानी इंसेफेलाइटिस व दिमागी बुखार से पीड़ित क्षेत्र और चौथे में फ्लोराइड और आर्सेनिक ग्रसित गंगा तटीय क्षेत्र में पानी सप्लाई पहुंचाने का काम होना है।

गौरतलब है कि भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत राज्य सरकार बुंदेलखंड में करीब 2185 करोड़ की लागत से 12 परियोजनाओं पर काम कर रही है। गत जून में शुरू हुई हर घर नल योजना के जरिए योगी सरकार बुंदेलखंड में ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 67 लाख की आबादी को घर में स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने में जुटी है।

ये भी पढ़े:अगर आप इस योजना के है हिस्सा तो पढ़ ले ये जरूरी खबर

ये भी पढ़े: India vs England : वन डे सीरीज का पूरा कार्यक्रम देखें यहां पर

सूत्रों ने बताया कि इसका सबसे ज्यादा फायदा इन इलाकों की महिलाओं को होगा, जो पीने के लिए दूर-दूर से पानी लेकर आती हैं । झांसी, ललितपुर और महोबा को पहले चरण में रख कर योगी सरकार हर घर जल योजना पर काम कर रही है। योजना पर झांसी समेत ललितपुर और महोबा में तेजी काम चल रहा है । पाइप लाइन बिछाने के साथ ही नदियों और डैमों के पानी को स्वच्छ करने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है।

झांसी में 1627.94 करोड़ की लागत वाली 10 योजनाएं नदी के पानी पर आधारित होंगी। ललितपुर में 1623.47 करोड़ की लागत वाली 16 सरफेस वाटर रिसोर्स और 12 भूजल (ग्राउंड वाटर) आधारित पाइप पेयजल योजनाएं होंगी।

वहीं महोबा में 1219.74 करोड़ की लागत से 364 गांवों तक पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विंध्य क्षेत्र के सोनभद्र और मिरजापुर में भी राज्य सरकार ने हर घर जल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।

योजना के जरिए योगी सरकार विंध्य के 41 लाख से ज्यादा ग्रामीणों तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर जुट गई है। केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत योगी सरकार मिरजापुर के 1606 गांवों में पाइप के जरिए पेय जल सप्लाई शुरू करेगी।

इस योजना से केवल मिर्जापुर के 2187980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा। सोनभद्र के 1389 गांवों के 1953458 परिवार पेय जल सप्लाई योजना से जुड़ जाएंगे। सोनभद्र में झील और नदियों के पानी को शुद्द करके पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा।

ये भी पढ़े:विषाणुओं के दूसरे दौर में प्राकृतिक उपाय होंगे कारगर

ये भी पढ़े: निपटा लें बैंक के जरूरी काम क्योंकि पड़ रही है लंबी छुट्टियां

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com