जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल में सरकारी मशीनरी के पेंच कसने का फैसला किया है. लोकभवन में अपनी टीम-09 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी दफ्तर सही समय पर खुलें और किसी भी कर्मचारी को भोजन अवकाश के नाम पर आधे घंटे से ज्यादा छूट नहीं मिले. हर कर्मचारी अपनी सीट पर मिले और जनता से जुड़े मुद्दों पर टालमटोल न की जाए.
मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए यह साफ़ कर दिया है कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में कार्य संस्कृति को विकसित किये जाने की ज़रूरत है. भोजन ब्रेक के नाम पर कर्मचारी घंटों अपनी सीट से गायब रहते हैं. अब आधे घंटे से ज्यादा किसी को भी भोजन अवकाश नहीं मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने साफ़ कर दिया है कि टेंडर प्रक्रिया अब पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी. पीडब्ल्यूडी और आरईएस में विभिन्न प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने वाली संस्थाओं को टेंडर प्रक्रिया में शामिल न होने दिया जाए.
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : प्राइवेट स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए दी योगी सरकार ने हरी झंडी
यह भी पढ़ें : अपनी दूसरी पारी में ग्रामीणों को यह नायाब तोहफा देने जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड