जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। आपके खाना तक खाना डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato और Swiggy एक बार फिर चर्चा में आये है। इस गूगल ने उन्हें नोटिस जारी कर चेतावनी जारी की है और जल्दी ही सुधार करने की सलाह दी है।
जोमैटो और स्विगी को गूगल से प्ले स्टोर नियमों के उल्लंघन का नोटिस मिला है। दोनों कंपनियों को ये नोटिस उनकी ऐप के भीतर खेल के फीचर जोड़ने के लिए मिला है। जोमैटो और स्विगी से कुछ दिन पहले ही 18 सितंबर को गूगल ने डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम को प्ले स्टोर से हटा दिया था।
ये भी पढ़े: VIDEO: पैदल हाथरस जा रहे हैं प्रियंका-राहुल, पुलिस ने कांग्रेसियों पर किया लाठीचार्ज
ये भी पढ़े: नेपाल में बसाया जा रहा है अयोध्या धाम
गूगल ने पेटीएम पर उसकी खेल के सट्टे से जुड़ी गतिविधियों की नीति के उल्लंघन का आरोप लगाया था। हालांकि कुछ घंटे बाद ही पेटीएम को प्ले स्टोर पर बहाल कर दिया गया था। संपर्क करने पर जोमैटो ने नोटिस मिलने की पुष्टि की और इसे ‘अन्यायपूर्ण’ बताया।
जोमैटो के प्रवक्ता ने ई- मेल पर भेजे जवाब में कहा कि हां हमें गूगल से नोटिस मिला है। हमारा मानना है कि यह अनुचित नोटिस है, लेकिन हम एक छोटी कंपनी हैं और गूगल के दिशा- निर्देशों के अनुरूप हमने अपनी कारोबार रणनीति को पुनर्भाषित किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ‘जोमैटो प्रीमियर लीग’ के फीचर को इस सप्ताहांत तक दूसरे कार्यक्रम से बदल देगी। हालांकि स्विगी की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी हासिल नहीं हो सकी। कंपनी ने ऐप के भीतर अपने फीचर को रोक दिया है और इस मसले पर गूगल से बातचीत कर रही है।
गूगल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। कई कंपनियां मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौके को भुनाना चाहती हैं। ऐसे में ग्राहकों को लुभाने और बिक्री बढ़ाने के लिए वे अपनी ऐप में खेल फीचर जोड़ रही हैं।
ये भी पढ़े: राष्ट्रपति चुनाव तक नहीं आ पाएगी कोरोना वैक्सीन, अब क्या करेंगे ट्रंप?
ये भी पढ़े: बिहार में ‘सेल्फी विद अस’ कैंपेने के जरिए क्या मांग रही हैं महिलाएं ?